Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 3406 NEWS
  • 579 PHOTOS
  • 20 VIDEOS
4005 Stories by Amitabh Budholiya

अम्मी जान कहती थीं-हर पााकिस्तानी में एक भारत बसता है, कभी 10 साल बड़ी हिना से अफेयर था, अब सीखेंगे डिप्लोमेसी

Apr 29 2022, 08:44 AM IST

इस्लामाबाद. ये हैं पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो(Bilawal Bhutto Zardari Minister of Foreign Affairs) यानी पाकिस्तान की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो के बेटे। बिलावल भुट्टो जरदारी ने 27 अप्रैल को 37 वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली है। ये पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी( Pakistan Peoples Party) के अध्यक्ष हैं। इनके पिता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट के बाकी सदस्यों ने शपथ ली थी, तब बिलावल मौजूद नहीं थे। बिलावल को विदेश नीति का कुछ भी अनुभव नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वे भारत से रिश्ते सुधारने की दिशा में सकारात्मक सोच रखते हैं। वे ऐसी नई पीढ़ी के नेता हैं, जिन्हें पाकिस्तान में पसंद किया जाता है। इन्हीं की ही पार्टी की नेता हिना रब्बानी खार को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया है। हिना अनुभवी हैं। वे 2011-2013 में भी पाकिस्तान की विदेश मंत्री का दायित्व संभाल चुकी हैं। चूंकि बिलावल की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक तौर पर मजबूत है, इसलिए उन्हें सीनियर की श्रेणी में ही रखा जाता है। वे अपनी मां और पिता से राजनीति के दांव-पेंच खूब सीखे हैं। अब अपनी पार्टी की जूनियर मंत्री से नए नुस्खे सीखेंगे। 

Top Stories