स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों से लगातार इलाके में घूम रहे नशेबाजों की शिकायत पुलिस से की जा रही थी, इसी का बदला लेने के लिए नशाखोरों ने कार में आग लगाई है। स्थानीय लोगों की ओर से मिल रही जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई, जिसे देखने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।