अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए। आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए। कोर्ट के स्टे के बावजूद जहां चाहे बुल्डोजर चला देते हैं। बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं। एक जाति का नाम आए तो बुल्डोजर निकल पड़ते हैं।