मोरबी(Gujrat). मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से हालात भयावह हैं। यहां मच्छु नदी पर केबल टूटने से केवल पुल ही नहीं टूटा, कई परिवार भी टूट कर बिखर गए। आंकड़ों के मुताबिक अब तक तकरीबन 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 के आसपास लोगों को बचाया गया है। अभी बचाव दल लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। कोई पिता अपने लापता बच्चों और पत्नी को तलाश रहा है, तो कोई कोई मां अपनी बच्चों को खोने से बदहवास है। मोरबी में हुए इस पुल हादसे ने सैकड़ों परिवार में मातम बिखेर दिया है।