होंडा अमेज पर 27000 रुपये तक का ऑफर है। पुरानी कार एक्सचेंज कर BS6 पेट्रोल/डीजल होंडा अमेज खरीदते हैं तो 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल) और 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं बिना पुरानी कार एक्सचेंज किए नई अमेज खरीदते हैं तो 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल) और 3000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा अमेज की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू है।