सार

Harley Davidson अगले कुछ वर्षों में लाइववायर वन सीरीज के एस2 डेल मार को पेश करेगा। हार्ले के नए और किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल भी भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हैवी बाइक बनाने वाली कंपनी का ई वेरिएंट वजन में काफी हल्का, इसकी कीमत भी मिड सेंगमेंट के मुताबिक होगी। 
 

ऑटो डेस्क, Harley-Davidson will introduce S2 Del Mar। हार्ले-डेविडसन अब किफायती बाइक भी बनायेगा। कंपनी अपने प्रीमियम ईवी ब्रांड लाइववायर  (EV brand LiveWire) के जरिए इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।  अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक,  कंपनी अगले कुछ वर्षों में लाइववायर वन सीरीज के तहत 'एस2 डेल मार' को पेश करेगी। हार्ले-डेविडसन बेहद लग्जरी और मंहगी बाइक्स प्रोडक्शन के लिए जानी जाती है। भारत में भी इस महंगी बाइक की खासी डिमांड है।  

 'एरो' प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
यह कंपनी के नई विंग स्केलेबल मॉड्यूलर 'एरो' प्लेटफॉर्म (scalable modular ‘Arrow’) पर बेस्ड है। इस नए प्लेटफॉर्म को मध्यम वर्ग (middleweight segment) के लिए एक चेडर-फ्रेंडली एडिशन के रूप में पेश किया गया है। और आने वाले समय में इसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके किफायती बाइक मॉडल तैयार किए जाएंगे। इससे निश्चित तौर पर भारत में कंपनी का कारोबार बढ़ेगा। मौजूदा समय में रॉटल एनफील्ड की मिज रेंज की बाइक देश में बहुत पसंद की जाती है।  

हल्की होगी बाइक
मिडिलवेट लाइववायर S2 (सिस्टम 2) मॉडल के बाद हार्ले उसी प्लेटफॉर्म पर और बाइक्स बनायेगी। लाइववायर S3 मॉडल और हैवीवेट लाइववायर S4 मॉडल की अधिक lightweight series होगी। हालांकि H-D LiveWire ऊंची रेंज और कीमत भी ब्रांड का प्रीमियम मॉडल भी उपलब्ध कराया जायेगा। कंपनी के बेड़े में अब पहले से अधिक वेरिएंट में बाइक उलब्ध होंगी।

भारत में की जाएगी लॉन्च
नया एरो प्लेटफॉर्म मौजूदा लाइववायर वन के बैटरी-स्टोर्ड-इन-फ्रेम फ़ंक्शन को रिप्लेस करेगा।  यह बैटरी को एक stressed member के रूप में इस्तेमाल करता है। कुछ ऐसा ही जैसा KTM SuperDuke R, BMW Motorrad के R1100RS, या Ducati के लाइनअप में देखा जाता है। प्लेटफॉर्म में एक मोटर, बैटरी, इन्वर्टर और ऑन-बोर्ड चार्जर होगा जो विभिन्न कॉन्फ़िगरेशन में इसेतमाल किए जा सकते हैं। नए बैटरी चालित ईवी मॉडल ग्लोबल मार्केट के बाद के बाद भारत में लॉन्च किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें-
1 जनवरी से सड़कों पर नहीं दौड़ा पाएंगे 10 साल पुराने डीजल वाहन, ये प्रदेश सरकार कर रही रजिस्ट्रेशन रद्द
Year Ender 2021 : बदल गया देश का मूड, Electric Vehicles की डिमांड 220 फीसदी बढ़ी, इन शहरों में
Year Ender 2021: चिप बिन सब सून, Semiconductor की कमी से इस साल ऑटो, इलेक्ट्रानिक इंडस्ट्री को भारी नुकसान
कैबिनेट ने Semiconductor chips प्रोडक्शन के लिए 76,000 करोड़ की PLI योजना को दी मंजूरी, आपको भी