सार

देशभर में 70,000 पेट्रोल पंपों पर कम से कम 22,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य पर सरकार आगे बढ़ रही है। Indian Oil Corporation and Bharat Petroleum Corporation Limited ने आगामी वर्षों में 17,000 ईवी चार्जिंग केंद्र लगाने के लिए अपने आउटलेट का इस्तेमाल करने का वादा किया है।

ऑटो डेस्क, 22,000 EV chargers at petrol pumps across the country : देश में electric vehicles पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम की जाए। इसके लिए लगातार कोशिशें भी जारी हैं। केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी ईवी वाहनों पर सब्सिडी दे रही हैं। वहीं ईवी वाहनों को पर्याप्त चार्जिंग सेंटर के लिए केंद्र ने कमर कस ली है। मोदी सरकार आगामी कुछ वर्षों में देश भर में 70,000 ईवी चार्जर लगाने की योजना पर आगे बढ़ रही है। देश में  पेट्रोल पंपों पर इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लगाया जाएगा। 

22,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे
केंद्र की दी गई सूचना के मुताबिक देश भर में 70,000 पेट्रोल पंपों पर कम से कम 22,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं।  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation and Bharat Petroleum Corporation Limited) तेल कंपनियों ने आगामी वर्षों में 17,000 ईवी चार्जिंग केंद्र लगाने के लिए अपने आउटलेट का इस्तेमाल करने का वचन दिया है। 

हर 25 किलोमीटर पर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन
शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने राज्यसभा को बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए  एक्सप्रेस हाईवे, हाईवे और आबादी वाले शहरों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने पर काम हो रहा है। इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्ट्री के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि हाइवे के दोनों साइड पर हर 25 किलोमीटर पर कम से कम एक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने पर कार्य जारी है। 

मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने राज्यसभा में दी जानकारी
मंत्री ने  राज्यसभा में जानकारी दी, केंद्र देश में लिथियम बैटरी के उत्पादन पर भी काम कर रहा है। इस उद्देश्य के लिए 18,100 करोड़ रुपये की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, "आरएफपी मंगाई गई है और उद्योग से अच्छा रिएक्शन मिला है। हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।"

शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों पर भी होगा फोकस
"हमारा मंत्रालय पेट्रोलियम और बिजली मंत्रालयों के साथ मिलकर फेम इंडिया के कार्यान्वयन की दिशा में काम कर रहा है। हम देश भर में कुल 70,000 पेट्रोल पंपों में से 22,000 में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस संबंध में काम जारी है।" उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता एक्सप्रेस हाईवे, हाईवे और अधिक आबादी वाले शहरों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है और बाद में इसे ग्रामीण इलाकों में ले जाया जाएगा। लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता इन तीन क्षेत्रों पर है।" 

ये भी पढ़ें-
Komaki ला रही बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक-क्रूजर बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 250KM की रेंज
Electric car खरीदने पर 3 लाख की सब्सिडी देगी ये राज्य सरकार, Two wheeler पर मिलेगी 30 फीसदी की
महिंद्रा XUV700 का किफायती AX7 Smart वेरिएंट लाएगी, कम कीमत में मिलेगी दमदार SUV
Honda ने किया Year end sale का ऐलान, City, Amaze, Jazz सहित इन मॉडलों पर भारी डिस्काउंट