सार
Petrol Diesel Price, 20 Nov 2021, दिवाली के दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) जरूर कम हुए हैं। जिसका कोई फायदा आम लोगों को नहीं दिया गया है।
बिजनेस डेस्क Petrol Diesel Price, 20 Nov 2021। दिवाली के दिन से आज दिनांक 20 नवंबर 2021 तक पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol And Diesel Price) किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा है। देश के चारों महानगरों में लगातार वहीं दाम बने हुए हैं। केंद्र ने पहले एक्साइज ड्यूटी कम की और उसके बाद राज्य सरकारों ने वैट को कम किया। उससे दाम थोड़े कम जरूर कम हुए, लेकिन राहत तब ज्यादा मिलेगी तब ओएमसी यानी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से पेट्रोल और डीजल के दाम डेली बेसिस पर कम किए जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हैं।
पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 20 नवंबर को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसका मतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बाकी महानगरों में पेट्रोल के दाम 19 नवंबर वाले ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए, कोलकाता में 104.67 रुपए, मुंबई में 109.98 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यह लगातार 17 वां दिन है जब पेट्रोल की कीमत में स्थिरता आई है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
भोपाल 107.23 90.87
पटना 105.92 91.09
बेंगलुरु 100.58 85.01
रांची 98.52 91.56
लखनऊ 95.28 86.80
डीजल की कीमत भी हैं स्थिर
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 17वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं।
आज आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए देखस सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट हर दिन ईधन तेल के रेट अपडेट करती है। इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, अपने शहर का कोड देखने के लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं।
ये भी पढ़ें-
Maruti Ciaz की फोटोकॉपी है Toyota Belta, मिडिल ईस्ट के बाजारों में की जाएगी लॉन्च, कई मॉडल की हुई Copy
Hyundai ला रहा Ionic 5 Electric SUV, एक बार चार्ज होने पर देगी 481 km तक की रेंज
Mercedes A-Class Hatchback Launch : देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार, कीमत 79.50 लाख रुपये
आ गई Volkswagen Tiguan facelift की लॉन्चिंग डेट, इस तारीख को होगी लग्जरी कार की मुंह दिखाई
Royal Enfield का बड़ा प्लान, 350cc की 4 दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी, देखें कब