सार
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगले और पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स देने के साथ फीचर्स में LED टेललैंप्स शामिल किए गए हैं। इसमें नया touchscreen infotainment system, कनेक्टेड कार फीचर्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
ऑटो डेस्क। Mahindra लगातार अपना नई- नई गाड़ियों से देश के ऑटो मार्केट पर अपनी पकड़ और मजबूत करती जा रही है। कंपनी ने बीते दिनों Mahindra XUV700 लॉन्च की थी जिसकी जबरदस्त डिमांड है। वहीं अब कंपनी जल्द ही भारत में नई जनरेशन Mahindra Scorpio लॉन्च करने जा रही है । नई स्कॉर्पियो को देखने के बाद तो शायद आप इसे कोई जर्मन लग्जरी एसयूवी ही बताएंगे। Mahindra Scorpio SUV की झलक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
बड़ी ग्रिल बढ़ायेगी लुक का रिचनेस
यूट्यूब पर South India के car care tips नामक एक चैनल ने Mahindra Scorpio SUV का एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में इस वाहन को नया स्कॉर्पियो वाहन बताया गया है। एशियानेट इस वीडियो में दिखाई गई एसयूवी के महिंद्रा स्कॉर्पियो होने की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में नजर आ रही एसयूवी की रैंडर इमेज में SUV के अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल दिखाई देती है। इससे जुड़े हुए LED हैडलैंप्स भी इसी ग्रिल का हिस्सा नजर आ रहे हैं।
डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन
zee news hindi वेबसाइट की खबर के मुताबिक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगले और पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स देने के साथ फीचर्स में LED टेललैंप्स शामिल किए गए हैं। इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। नई जनरेशन स्कॉर्पियो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में लाई जाएगी। इसमें XUV700 की तर्ज पर 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन SUV को देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
BMW ने शुरु किया इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 का प्रोडक्शन, Modern technology का किया गया इस्तेमाल,
इस कंपनी ने एक साथ 3 नए Electric scooters किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 120 KM की रेंज
E-Rikshaw की low battery की समस्या होगी खत्म, Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से मिलेगी फुली चार्ज्ड बैटरी
Ola Scooter की Test Ride, 1000 शहरों-कस्बों में मिलेगी सुविधा, देखें Electric scooter की पूरी डिटेल
Xpeng Motors लेकर आ रही G9 SUV, 5 मिनट की चार्जिंग में देगी 200km की रेंज