सार

भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम एक सेक्सी डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स अपने होश खो बैठे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बोल्ड और ग्लैमस एक्ट्रेसेस है। इन्हीं में से एक है नम्रता मल्ला (Namrita Malla), जो अपनी कातिलाना अदाओं से सभी को घायल करती रहती है। नम्रता की बोल्ड फोटोज और हॉट डांस के सभी दीवाने है। कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स दिल थामकर बैठ गए है। शेयर किए वीडियो में नम्रता, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की डेब्यू फिल्म इशकजादे (Ishaqzaade) के गाने झल्ला वल्लाह.. पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। बता दें कि फिल्म में यह गाना गौहर खान ( Gauahar Khan) पर फिल्माया गया था। नम्रता ने डांस वीडियो शेयर कर लिखा- रिस्क ले या फिर चांस गवां दें #jhallahwallah. इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग के दिलवाले इमोजी भी शेयर किए। 


नम्रता मल्ला ने डांस फ्लोर पर लगाई आग
नम्रता मल्ला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें में पीले और लाल रंग की घाघरा-चोली पहने नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा है।  झल्ला वल्लाह गाने पर डांस करते हुए उन्होंने जबरदस्त डांस किया है। उनके एक-एक डांस मूव्स देखने लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कभी ठुमके लगा रही है तो कभी अपनी नशीली आंखों को मटकाते हुए इशारें कर रही है। उनका ये डांस वीडियो देख फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- सेक्सीएस्ट। एक अन्य ने लिखा- ब्यूटीपुल डांस। एक बोला सेक्सी फिगर तो दूसरे ने लिखा- सुपर बेबी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही स्टनिंग लग रही हो। एक ने पूछा- कोई नया प्रोजेक्ट मिला क्या। एक ने नम्रता के डांस की तारीफ करते हुए लिखा- नम्रता जी आप बेहतरीन डांसर हैं। वहीं, ज्यादातर ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। 

View post on Instagram
 


1.4 मिलियन फॉलोअर्स
बता दें कि नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है। वे अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज करीब-करीब रोज शेयर करती है। उनकी अदाओं के फैन्स दिवाने है और उनकी शेयर की फोटोज को खूब पसंद भी करते है। बता दें कि इंस्टादग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स है। 

 

ये भी पढ़ें
किसी को मिली करोड़ों की कार तो किसी को पेंटिंग, जब इन 7 CELEBS को इस काम के बदले मिले कीमती तोहफे

पतली डोरी पर टिके बैकलेस टॉप में सेक्सी नजर आई हिना खान, दिखा अबतक का सबसे बोल्ड फिगर, PHOTOS

कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़