सार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 35 प्रतिशत आरक्षण सरकारी सेवा में महिलाओं को दिया। बिहार के पुलिस बल में जितनी महिला दिखती हैं, उतनी देश के किसी हिस्से में नहीं दिखती। वृद्धजनों के लिए आश्रय की व्यवस्था की जाएगी।
पटना (Bihar) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar,) ने आज देर शाम अपने निश्चय संवाद" के माध्यम से तीन विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली किया। अपने 15 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए सत्ता में आने पर क्या करेंगे की योजनाएं को भी जनता के बीच रखा। इस दौरान कहा कि पति-पत्नी (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) का राज था 15 वर्ष। उन्होंने क्या किया, कुछ नहीं। उन्होंने घोषणा किया कि सत्ता में फिर आए तो 12वीं पास छात्रा को 10 हजार की जगह 25 हजार और ग्रेजुएशन पास छात्रा को 25 हजार कीजगह 50 रुपए देंगे।
सीएम ने महिलाओं को लेकर किया ये दावा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 35 प्रतिशत आरक्षण सरकारी सेवा में महिलाओं को दिया। बिहार के पुलिस बल में जितनी महिला दिखती हैं, उतनी देश के किसी हिस्से में नहीं दिखती। वृद्धजनों के लिए आश्रय की व्यवस्था की जाएगी।
युवाओं के लिए बनाया ये प्लान
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि युवा बेरोजगारों के लिए हम सत्ता में आने पर और बढ़िया काम करेंगे। हर जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी। जो युवा आईटीआई या पॉलीटेक्निक में नहीं पढ़ रहे हैं और नए कौशल का प्रशिक्षण पाना चाहते हैं, उनके लिए हर जिले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। युवाओं को अपना व्यवसाय लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। व्यवसाय के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 3 लाख रुपए) अनुदान दिया जाएगा। व्यवसाय के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 3 लाख रुपए) अनुदान दिया जाएगा।