तीन जनवरी को पीड़िता के साथ उसके ही कमरे में रेप किए, फिर उसने अपने साथियों (नामजद आरोपियों) के साथ मिलकर उसे कमरे में ही जिंदा जला दिए। इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगे। जिसे पीड़िता की बड़ी बहन ने देख लिया और परिवार के लोगों को इसकी खबर दी।
मुजफ्फरपुर (Bihar) । महज 12 साल की लड़की के साथ रेप करने के बाद उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना की खबर पर पंजाब से आए पिता ने मंगलवार की देर शाम साहेबगंज थाने में एफआईआर कराई है। जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है। आरोप है कि गांव के ही चार दरिंदों ने रेप करते वीडियो और फोटो खींच लिया था, जिसे दिखाकर बेटी को ब्लैकमेल करते थे। इतना ही नहीं आखिरी बार उसका वीडियो भी वायरल कर दिए थे।
यह है पूरा मामला
पीड़ित गांव में अपने दादा-दादी और बड़ी बहन के साथ रहती थी। पिता पंजाब में मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि बीते साल पांच दिसंबर को भी गांव के ही चार युवकों ने पीड़िता का रेप करते हुए वीडियो बनाया था। साथ ही न्यूड फोटो भी खींचा था। इसके बाद उसे बार-बार ब्लैकमेल करते थे। आरोप है कि जब वह आने में आनाकानी करने लगी तो उन लोगों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते।
शव ठिकाने लगाते बहन ने देखा
तीन जनवरी को पीड़िता के साथ उसके ही कमरे में रेप किए, फिर उसने अपने साथियों (नामजद आरोपियों) के साथ मिलकर उसे कमरे में ही जिंदा जला दिए। इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगे। जिसे पीड़िता की बड़ी बहन ने देख लिया और परिवार के लोगों को इसकी खबर दी।
मामले को दबाने के लिए खूब हुई पंचायत
घटना के बाद पीड़िता की बड़ी बहन ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। वे पांच जनवरी को गांव पहुंचे। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उनपर दबाव बनाया कि थाने में केस दर्ज नहीं हो और ग्रामीण स्तर पर ही आरोपितों को दंडित किया जाए। इसे लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने पंचायत की। मगर, बात नहीं बनी। जिसके बाद वो मंगलवार की देर शाम साहेबगंज थाने पहुंचा और पूरे घटना की शिकायत की।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 13, 2021, 4:36 PM IST