सार

Agnipath Protest updates नई सैन्य भर्ती नीति अग्निपथ को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। देशभर में गुस्साएं युवा अलग-अलग राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों में सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया है। बिहार, यूपी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है।

नई दिल्ली। अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसा बहुत तेज हो चुकी है। तीन दिनों से बिहार के दर्जन भर से अधिक जिलों में हिंसा हो रही है। गृह मंत्रालय ने बिहार के 12 जिलों में मोबाइल, टेलीफोन व इंटरनेट सर्विसेस को दो दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध 17 जून शाम चार बजे से प्रभावी हो चुका है। 19 जून तक लागू रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए यह कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था बहाल होने तक यह स्थितियां कायम रहेंगी। 

इन जिलों में मोबाइल, इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध

भारत सरकार ने बिहार के कैमुर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगुसराय, वैशाली व सारण जिला में टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित कर दिया है। 

इन सोशल साइट्स पर प्रतिबंध

राज्य के गृह विभाग ने जिलों में फैली हिंसा को देखते हुए फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सअप, QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Sanptish, Youtube, Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr समेत मॉस मैसेजिंग की सभी साइट्स को प्रतिबंधित कर दिया है। 

राज्य के युवा कई दिनों से उग्र होकर सड़कों पर, कई ट्रेनें फूंकी गई

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के ऐलान के साथ ही बिहार में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। बिहार के विभिन्न जिलों में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरा बिहार मोदी सरकार की नई भर्ती योजना के विरोध में उठ खड़ा हुआ है। 12 जिलों के हालात सबसे खराब हो चुके हैं। जगह-जगह सार्वजनिक संपत्तियां युवाओं के गुस्से का शिकार बन रही हैं। ट्रेन, बसें सहित तमाम सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया है। हाजीपुर में जम्मू-तवी एक्सप्रेस तो लखीसराय में विक्रमशीला एक्सप्रेस की तीन बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। तमाम बोगियों के शीशे तोड़ दिए गए। गुस्साएं युवाओं ने शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के बेतिया में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने दानापुर रेलवे स्टेशन (danapur railway station) पर आगजननी के साथ-साथ जमकर उत्पात मचाया। दानापुर रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की पहुंची भीड़ ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। यहां दानापुर थाने में घुसकर भी तोड़फोड़ करते हुए बहुत नुकसान किया। गुस्साई भीड़ की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई। उपद्रवियों ने एटीवीएम मशीन, वाटर रिसाइकल मशीन, पूछताछ काउंटर के कंप्यूटर और सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया। बुधवार से शुरू हुई बिहार में हिंसा बढ़ती ही जा रही है।

क्यों हो रहा है प्रदर्शन?

मोदी सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ का अनावरण किया था। सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के लिए इस योजना को परिवर्तनकारी बताया जा रहा है। योजना के अनुसार थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती अब चार साल के अल्पकालिक अनुबंध पर होगी। बिना रैंक वाली इस भर्ती में युवकों को 21 हजार रुपये से लेकर 24 हजार रुपये तक मासिक मिलेगा। चार साल के बाद एकमुश्त करीब 11 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। इस सेवा में किसी पेंशन का प्राविधान नहीं होगा। इस भर्ती के लिए 17.5 साल से 21 साल की उम्र वाले युवा एलिजिबल होंगे। अग्निपथ योजना के ऐलान के साथ ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। उधर, पूरे देश में युवाओं का उग्र प्रदर्शन शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हिंसा की 30 लेटेस्ट तस्वीरः बड़ा सवाल- देश जलाकर ये कौन सा हक मांग रहे युवा?

Agniveer Yojana Salary: अग्निवीर और नियमित सैनिक के वेतन-भत्तों और सुविधाओं में क्या है अंतर, ऐसे समझें

अग्निपथ योजना के विरोध के बाद सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा- युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के नए रास्ते

Agnipath Scheme: जो लोग कह रहे 4 साल बाद 'अग्निवीर' क्या करेंगे, वे आर्मी अफसरों के ये वीडियो ध्यान से सुनें