सार
बिहार राज्य के बक्सर जिलें में बाबा बम्हेश्वर नाथ का प्राचीन शिव मंदिर है। मान्यता है कि इसकी स्थापना भगवान ब्रम्हा ने की थी। यहां के लोगों की मांग है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम भी इसी नाम पर हो। राज्य के सीएम ने इसके लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा है।
पटना (बिहार): बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने बक्सर से सटे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल बाबा ब्रम्होश्वर नाथ के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। इस संबंध में सीएम ने केंद्रीय रेलवे मत्री अश्वनी चौबे को पत्र लिखा है। सीएम ने कहा है कि काफी दिनों से स्थानीय लोग रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग कै कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर के नाम पर कर दिया जाए।
क्या है पत्र में
रेल मंत्री को लिखे पत्र में सीएम नीतिश कुमार ने कहा है कि बक्सर जिले के ब्रम्हापुर प्रखंड के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर है जो भगवान शिव का अति प्राचीन और पौराणिक मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रम्हा ने इस मंदिर की स्थापना की थी। जिस कारण इस मंदिर का नाम ब्रम्होश्वर नाथ मंदिर पड़ा है। यह मंदिर मनोकामना-लिंग के रुप में प्रसिद्ध है। यहां जलाभिषेक के लिए सालभर श्रद्धालुओं का आगमन होता है। सीएम ने कहा है कि फाल्गुन एवं श्रावण माह में मंदिर में भारी भीड़ होती है। मंदिर से पास ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन है। जिले के बाहर से आने वाले भक्तों के लिए यह रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूरर्ण है। यहां के लोगों की शुरु से मांग रही है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रम्होश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किया जाए। राज्य सरकार यह अनुशंसा करती है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल बाबा ब्रम्होश्वरन नाथ रेलवे स्टेशन कर दिया जाए।
सीएम ने मंदिर सौंदर्यीकरण की रखी आधारशीला
सीएम नीतिश कुमार ने बाबा ब्रम्होश्वर नाथ मंदिर की सौंदर्यीकरण करने की आधारशीला रखी। मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण की योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए किया। नौ करीड़ की लागत से मंदिर का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस मंदिर का विकास जरुरी था। पर्यटन विभाग इसके लिए योजना बना रही है। जल्द इसपर काम शुरु कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मंदिर के जलाशय निर्माण के साथ चहारदीवारी, चेंजिंग रुम आदि सुविधाएं मंदिर आने वाले भक्तों को दी जाएगी। इस दौरान सीएम ने मौके पर मौजूद जमशेदपुर के विधायक सरयू राय भी मौजूद थे। उनके अलावा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बक्सर के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय आदि मौजूद रहे।