सार
मामला बिहार के बेतिया का है। जहां शनिवार देर रात चनपटिया रेलवे स्टेशन पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए है। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज हो रहा है।
बेतिया। बीती रात करीब साढ़े 12 बजे अमृतसर से दरभंगा से जाने वाली जननायक एक्सप्रेस चनपटिया रेलवे स्टेशन पर आ कर रूकी। मैं ड्राइवर से कुछ जरूरी कागज लेने के लिए टॉच जलाए जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी आए और बोले टॉच बंद करो, यहां पुलिस एनकाउंटर होने वाला है। इतना कहते ही उनलोगों ने बैग से हथियार निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। यह कहना है कि चनपटिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पैटमैन मन्ना लाल यादव का। जो देर रात हुई गोलीबारी की इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी है। गोलीबारी की इस घटना में चार लोग घायल हुए है। जिसमें एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
स्टेशन पर मची अफरातफरी
घायलों की पहचान चनपटिया के होटल व्यवसायी पुरैना निवासी संदीप कुमार, बगहा के सिरिसिया निवासी अजय पासवान, गोपालपुर के घोघा मलाही टोला निवासी वीरेंद्र सहनी और चनपटिया के मुंरीका दास के रूप में हुई है। गोलीबारी किसने की और क्यों की, इसके बारे में बहुत कुछ अभी तक पता नहीं चल सका है। गोलीबारी के बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। गोलीबारी की घटना से कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। पैटमैन पन्ना लाल भी अफरातफरी की माहौल में भागने के क्रम में गिरकर जख्मी हो गए।
संदीप की हालत नाजुक, रेफर
चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि घायलों में दो रेल यात्री है। जबकि दो स्थानीय है। चनपटिया के होटल कारोबारी संदीप को तीन गोली लगी है। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। इस घटना से चनपटिया रेलवे स्टेशन पर खौफ का माहौल है। बता दें कि जनसेवा एक्सप्रेस की सभी बोगियां जनरल होती है। इससे मुख्य रूप से बिहार के पंजाब में काम करने वाले मजदूर सफर करते हैं। इन लोगों पर गोलीबारी की इस घटना क्यों की गई, मामले के कारण का पता लगाया जा रहा है।