सार
500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल रख है। कईयों ने फिल्म के सीन्स को एडिट तक करने मांग कर डाली है। इसी बीच डायरेक्टर का बयान सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रामायण पर 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के टीजर को रिलीज हुए करीब हफ्ताभर हो गया है, लेकिन अभी लोग इसको लेकर विरोध और अपनी आपत्तियां जता रहे है। एक और जहां फिल्म का टीजर लोगों को पसंद नहीं आया वहीं, कईयों ने फिल्म को रिलीज से पहले फ्लॉप बता दिया। फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की जा रही है और हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म के खिलाफ बहिष्कार का आव्हान भी किया जा रहा है। विरोध के बीच फिल्म में बदलाव को लेकर डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम पर विश्वास रखे। हमारे लिए हमारे दर्शक सबसे पहले है, हमें जिस तरह की भी सलाह दी जा रही है, उसे हम नोट कर रहे है। उन्होंने कहा- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी तो हम किसी को निराश नहीं करेंगे। हम पर विश्वास करें, हम इसे पूरा करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह कहीं नहीं कहा कि वे फिल्म में कोई बदलवा करने जा रहे है। बता दें कि फिल्म में प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में है।
आदिपुरुष में बदलाव को लेकर क्या कहा ओम राउत ने
डायरेक्टर ओम राउत से ये पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फिल्म में कोई बदलाव करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा- हमने टीजर के केवल 95 सेकंड देखे हैं। मैं ये फिर से कहता हूं, हम सभी बातों को नोट ले रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि कोई भी निराश नहीं होगा। डायरेक्टर की बातों से ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म में कोई बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रहे है। वहीं, इससे पहले भी जब उनसे यहीं सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि वे कोई बदलाव नहीं करेंगे। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसके प्रो प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। बता दें कि फिल्म में प्रभास, राघव का किरदार निभा रहे तो जानकी के रूप में कृति सोनन और लंकेश के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म में CGI और VFX का भारी उपयोग किया गया है। फिल्म में रावण द्वारा सीता अपहरण और भगवान राम द्वारा उन्हें लंका में रावण से बचाने की कहानी को बताया गया है।
कोई बदलाव नहीं
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म के वीएफएक्स वही रहेंगे, जो टीजर में दिखे थे। यूट्यब पर भले ही बहुत तीखी आलोचना हुई हो लेकिन थ्री डी टीजर देखने वाले लोगों ने फिल्म को सफल बताया है। वहीं, मेकर्स का कहना है कि फिल्म के विजुअल्स में कोई बदलवा नहीं किया जाएगा। वहीं, ओम राउत ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर तर्क दिया है कि हमने नई पीढ़ी के लिए फिल्म बनाई है, जो मार्वल फिल्में देखती है, जिन्होंने स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स जैसी फिल्में देखी हैं। आदिपुरुष के जरिए हम नई पीढ़ी को रामायण दिखा रहे हैं। उन्होंने अपनी को आगे बढ़ाते हुए कहा- अगर हम आज की पीढ़ी की भाषा में बात नहीं करेंगे तो वे कंटेंट को समझ ही नहीं पाएंगी।
ये भी पढ़ें
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम
1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित
अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज