सार

पनामा पेपर्स लीक मामले में पूछताछ के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की। दरअसल, आज यानी गुरुवार 23 दिसंबर को उनके पेरेंट्स की शादी की सालगिरह है तो उन्होंने मम्मी-पापा की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया। 

मुंबई. पनामा पेपर्स लीक (Panama Paper Leak Case) मामले में सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से दिल्ली में ईडी ने पूछताछ की। यहां उनसे करीब 6 घंटों तक पूछताछ की गई। ईडी ने पनामा पेपर्स लीक केस में ऐश्वर्या के जवाब दर्ज किए। ईडी द्वारा की गई इस पूछताछ के बाद ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की। दरअसल, आज यानी गुरुवार 23 दिसंबर को उनके पेरेंट्स की शादी की सालगिरह है तो उन्होंने मम्मी-पापा की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया। ऐश्वर्या ने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी डियरेस्ट। डार्लिंग मॉमी, डोडा डैडीअजा। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आपको बता दें ऐश्वर्या के पिता का 2017 में निधन हो गया था। आपको बता दें ऐश्वर्या राय अक्सर अपने पेरेंट्स की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नवंबर में पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्होंने उनकी एक फोटो शेयर की थी।


इसलिए आया बच्चन फैमिली का नाम 
पनामा पेपर्स लीक मामले में आखिर बच्चन फैमिली का  नाम क्यों सामने आया? दरअसल, 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स दस्तावेज लीक हुए थे। इसमें भारत समेत दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल थे। इस मामले में भारत से बच्चन फैमिली का नाम भी सामने आया था। रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी। इन कंपनियों को 28 साल पहले यानी 1993 में बनाया गया। इन कंपनियों की कुल पूंजी 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2005 में ऐश्वर्या राय को पहले इनमें से एक कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त गया था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर बना दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था, जिसका मुख्यालय वर्जिन आइलैंड्स में था। ऐश्वर्या के अलावा उनके पेरेंट्स और भाई आदित्य राय (Aditya Rai) भी इसमें उनके पार्टनर थे। हालांकि, 2008 में यह कंपनी बंद हो गई थी।

View post on Instagram
 


क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला 
पनामा एक लैटिन अमेरिकी देश है, जहां लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के एक करोड़ 10 लाख दस्तावेज लीक हुए थे। लीक दस्तावेज बताते हैं कि ताकतवर लोगों ने पनामा, वर्जिन आईलैंड और बहामास जैसे टैक्स हैवन देशों में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट किया था। यहां ताकतवर और रसूखदार लोगों ने इसलिए निवेश किया, क्योंकि यहां टैक्स के नियम काफी आसान हैं और निवेश करने वाले लोगों की पहचान सीक्रेट रखी जाती है।

 

ये भी पढ़ें-
अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार

Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी

83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नजरें, पत्नी को चूमने से नहीं रोक पाए रणवीर सिंह

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े

दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश