सार

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान फिलहाल ड्रग्स केस में एनसीबी की कस्टडी में हैं। इस बीच खबर है कि तमिल डायरेक्टर एटली की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी अटक गई है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो एटली की इस फिल्म की शूटिंग पर इसका असर न पड़ सके, इसके लिए वे बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) फिलहाल ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) की कस्टडी में हैं और इसी वजह से शाहरुख की भी मुश्किलें बढ़ गई है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) अपने सारे काम रोककर बेटे को जल्दी से जल्दी जमानत दिलवाने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच खबर है कि तमिल डायरेक्टर एटली (Atlee) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी अटक गई है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो एटली की इस फिल्म की शूटिंग पर इसका असर न पड़ सके, इसके लिए मेकर्स ने शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वालदे (Prashant Walde) को बुलाया गया है। 


20 दिन की शूटिंग कर चुके हैं शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो जब तक शाहरुख के बेटे का मामला सुलझ नहीं जाता तब तक प्रशांत वालदे उनकी जगह उनके कुछ हिस्सों की शूटिंग करेंगे। कहा जा रहा है कि शाहरुख ने 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है वहीं अभी 180 दिनों की शूटिंग बाकी है। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो इस बीच शाहरुख को दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पठान के एक गाने की शूटिंग भी स्पेन में करनी थी, जिसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।


सपोर्ट में आए फैन्स

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान के समर्थन में उतर आए हैं। मन्नत के बाहर पूरी रात फैन्स जमा रहे। लोगों ने वहां वी स्टैंड विथ आर्यन खान लिखे हुए बैनर लगाए हैं। मन्नत के बाहर लगी एक होर्डिंग पर लिखा है- इस दुनिया के हर कोने में बसे आपके फैन्स आपको बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं किंग।


ये है पूरा मामला 
शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर की रात एनसीबी ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत अन्य कई आरोप हैं। वहीं ड्रग्स केस में अब NCB की टीम शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' पर भी छापा मार सकती है। अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके घर पर भी छापेमारी की जा सकती है। इसी प्रावधान के तहत NCB कभी भी मन्नत की तलाशी ले सकती है। 

 

ये भी पढ़े- घर से नहीं तो कहां से आया आर्यन खान का खाना, पढ़ें किंग खान के बेटे ने NCB से और क्या खास डिमांड की

ये भी पढ़े- ड्रग्स केस: आर्यन खान का शाहरुख को लेकर सबसे शॉकिंग खुलासा, पढ़ें किंग खान के बेटे की 8 चौंकाने वाली बातें

ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस जगह कपड़े बदल रही थी एक कंटेस्टेंट, अचानक अंदर घुस आया ये शख्स, फिर मचा बवाल

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप