सार
ड्रग्स मामले में एनसीबी बीते कुछ महीनों में कई सेलेब्स को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि बिग बॉस फेम अरमान कोहली को भी एनसीबी ने कुछ हफ्तों पहले गिरफ्तार किया था। वे इन दिनों ऑर्थर जेल में ही बंद है। उनकी जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
मुंबई. ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें ऑथर रोड जेल में शिफ्ट किया गया। आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी बीते कुछ महीनों में कई सेलेब्स को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि बिग बॉस फेम अरमान कोहली (Armaan Kohli) को भी एनसीबी ने कुछ हफ्तों पहले गिरफ्तार किया था। अरमान इन दिनों ऑर्थर जेल में ही बंद है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है, जिस पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। वे पिछले 2 महीने से जेल में हैं। उन्हें अगस्त में ड्रग्स रखने के आरोप में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया था।
फोन से मिले थे ड्रग्स चैट
बता दें कि कोहली के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की गई थी। बताया गया था कि एक ड्रग पेडलर से कनेक्शन के आरोप में उनके घर पर ये छापेमारी हुई थी। उनके मोबाइल फोन से ड्रग्स को लेकर की गई चैट मिली थी। उनके फोन से जो चैट मिली थी, उसके आधार एनसीबी इस बात की जांच में जुटी थी कि क्या वो ड्रग्स की सप्लाई चेन में शामिल है। उनके पास 1.2 ग्राम कोकीन मिली है। बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट गए थे। और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे।
ऐसे सामने आया था ड्रग्स रैकेट
बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट केस की बात करें तो पिछले साल जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी उस वक्त इस केस में इनवॉल्व हुई जब रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत का खुलासा हुआ था। इसके बाद इस मामले में तार जुड़ते गए और एक के बाद एक भारती सिंह, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हुई थी। भारती के घर से तो गांजा भी बरामद हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
अरमान और विवादों का गहरा नाता
अरमान कोहली और विवादों का गहरा नाता रहा है। उनपर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने फिजिकल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रहे थे। इसके अलावा उनका नाम काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, सोफिया हयात और एक्ट्रेस आयशा जुल्का के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, अरमान के गुस्सैल स्वभाव के चलते किसी से भी उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। अरमान कोहली ने दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़े- तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर और बच्चा पैदा करने से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम, इसलिए लिया तलाक
ये भी पढ़े- जेल में कुछ यूं कटी आर्यन खान की पहली रात, पकवान खाने वाले को मिली दाल-रोटी, कैदियों संग शेयर करना पड़ा कंबल
ये भी पढ़े- इधर बेटे आर्यन खान को हुआ जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रूक रहे आंसू
ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां
ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म
ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर