सार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता जी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें अभी 10-12 दिन अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता जी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें अभी 10-12 दिन अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर समधानी का कहना है कि उन्हें अभी आईसीयू वार्ड में ही रखा जाएगा। बता दें कि लता जी को कोरोना के साथ ही निमोनिया की भी शिकायत है। 7 डॉक्टरों की टीम मिलकर उनका इलाज कर रही है।
खबरों के मुताबिक, लता मंगेशकर अपने घर के स्टाफ की वजह से कोरोना संक्रमित हुई हैं। वहीं, उनकी रिश्तेदार रचना का कहना है कि वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में एडमिट किया गया है। दीदी की अच्छी सेहत के लिए हम सब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि 92 साल की स्वर कोकिला को नवंबर 2019 में भी निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और उन्हें 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
36 से ज्यादा भाषाओं में गा चुकीं गाने :
28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मी लता (Lata Mangeshkar) का नाम पहले 'हेमा' था। हालांकि जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था। छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लताजी ने 36 से ज्यादा भाषाओं में करीब 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर ने शादी नहीं की। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताते हुए खुलासा किया था कि आखिर वो ऐसा क्यों नहीं कर पाईं।
तीन सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया :
लता मंगेशकर को भारत के तीनों सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्म विभूषण) सहित तीन राष्ट्रीय और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। 1974 में लता मंगेशकर लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली पहली इंडियन बनी थीं। 2011 में लता जी ने आखिरी बार सतरंगी पैराशूट गाना गाया था, उसके बाद से वो अब तक सिंगिग से दूर हैं। हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री 1947 में फिल्म आपकी सेवा के जरिए हुई थी।
ये भी पढ़ें :
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत
Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात