सार
फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की मराठी फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ (Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) को लेकर विवाद हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड और सेक्शुअल सीन्स को सेंसर करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है।
मुंबई। फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की मराठी फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ (Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) को लेकर विवाद हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड और सेक्शुअल सीन्स को सेंसर करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माइनर्स के लिए इस तरह की सामग्री परोसना बेहद निंदनीय है। बता दें कि यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
‘नई वरणभात लोंचा को नई कोंचा’(Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) के पोस्टर में अलग-अलग शख्सियतों को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी करीब तीन दशक पहले की है। मिल मजदूरों और उनके परिवारों पर हड़ताल का दुखद प्रभाव, उनकी दुर्दशा, उनकी पीड़ा, हड़ताल से पूरी तरह तबाह हुई पीढ़ी और समाज पर इसके दुष्प्रभाव को ‘नई वरनभात लोंचा कोन नई कोंचा’ में दिखाया गया है।
फिल्म के पोस्टर की एक लाइन, 18 साल से अधिक उम्र के दर्शक, थिएटर में तभी आएं, जब उनमें हिम्मत हो भी काफी आकर्षक है। फिल्म में प्रेम धर्माधिकारी, वरद नागवेकर, छाया कदम, शशांक शेंडे, रोहित हल्दीकर, कश्मीरा शाह, उमेश जगताप, गणेश यादव, अतुल काले, अश्विनी कुलकर्णी, सविता मालपेकर और ईशा दिवेकर ने काम किया है।
इन फिल्मों में काम कर चुके महेश मांजरेकर :
महेश मांजरेकर ने मराठी फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है। इनमें 'वॉन्टेड', 'रेडी', 'दबंग', 'जिंदा', 'मुसाफिर' और 'कांटे' प्रमुख हैं। महेश मांजरेकर एक्टर के साथ डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने 'आई', 'वास्तव', 'निदान' और 'वास्तव' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं, उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में काम किया है।
महेश मांजरेकर को मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी :
बता दें कि अगस्त, 2020 में महेश मांजरेकर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें फोन कर डराया-धमकाया गया। इतना ही नहीं उनसे 35 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। उस समय डायरेक्टर ने दादर पुलिस स्टेशन में इस घटना के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में मांजरेकर ने बताया था कि उन्हें वो कॉल अंडरवर्ल्ड से आई थी।
ये भी पढ़ें
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत
Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात