सार

80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर बी सुभाष की पत्नी बीते काफी वक्त से बीमार थीं। बीती रात उनका निधन हो गया। हाल ही में सुभाष ने पत्नी के इलाज के लिए सबसे मदद मांगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ 'डिस्को डांसर', 'डांस डांस' और 'कसम पैदा करने वाले की' जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर बी सुभाष (B Subhash) की पत्नी तिलोत्तिम्मा निधन हो गया है। 67 साल की तिलेत्तिम्मा (Tilottimma) पिछले छह साल से किडनी और फेफड़ो से संबधी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं। सुभाष की पत्नी का इलाज पिछले पांच साल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में चल रहा था। हाल ही में यह खबर भी आई थी कि सुभाष आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और वह पाई-पाई के मोहताज हो गए थे। उनके पास इतना पैसा भी नहीं था कि वे अपनी पत्नी का इलाज करवा सकें।

लगातार खराब होती जा रही थी हालत
सुभाष को छह साल पहले ही डॉक्टर ने बता दिया था कि उनकी पत्नी को किडनी की गंभीर बीमारी है। इसके बाद सुभाष ने अपनी किडनी देने का फैसला किया था, लेकिन टेस्ट के बाद पता चला कि तिलोत्तिम्मा को फेफड़ों की भी बीमारी है। अगर किडनी ट्रांसप्लांट करते तो फेफड़ों पर भी असर पड़ सकता था। ऐसे में डॉक्टरों ने इसके लिए भी मना कर दिया। पिछले कुछ समय से उनकी हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही थी।
 
कोरोना काल में सलमान ने की थी मदद
बता दें कि बी सुभाष कोरोना काल में आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। अपनी पत्नी के इलाज के लिए उन्होंने बॉलीवुड के लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) और मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी मदद की थी। बता दें कि 78 वर्षीय सुभाष दो बेटियों और बेटों के पिता हैं।

1982 में मिली पहचान
काम की बात करें तो बब्बर सुभाष ने 1978 में फिल्म 'अपना खून' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'जालिम', 'तकदीर का बादशाह', 'एडवेंचर ऑफ टार्जन', 'कमांडो' और 'लव लव लव' जैसी फिल्में डायरेक्ट की। सुभाष ने मिथुन के साथ 'डिस्को डांसर'(1982), 'कसम पैदा करने वाले की'(1984) और 'डांस डांस'(1987) जैसी फिल्में बनाईं थीं।

और पढ़ें...

जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने शेयर की बाथरूम सेल्फी, चेंज करने के बीच में कैप्चर कीं ऐसी तस्वीरें

मल्लिका शेरावत ने लगाए ए-लिस्टर एक्टर्स पर इल्जाम, बोलीं- 'हीरो अगर रात के 3 बजे भी बुलाए तो जाना पड़ेगा'

इंडियन कॉप यूनिवर्स में 'राधे' सबसे बड़ी फ्लॉप, 400 करोड़ की कमाई के साथ 'सिम्बा' सबसे बड़ी हिट