सार

कौशल विकास मंत्रालय इससे पहले भी बॉलीवुड स्टार्स को इस स्कीम के तहत प्रमोशन में शामिल कर चुका है। 2018 में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' की रिलीज के दौरान स्किल इंडिया को प्रमोट करते नजर आए थे। 

मुंबई/नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच, मोदी सरकार के कौशल विकास मंत्रालय ने दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया 'स्किल इंडिया' का प्रमोशनल वीडियो ड्रॉप कर दिया है। यह फैसला दीपिका के जेएनयू कैंपस में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 8 जनवरी यानी बुधवार को रिलीज किया जाना था, लेकिन मंगलवार रात को दीपिका के जेएनयू कैम्पस में पहुंचने के बाद इसे ड्रॉप करने का फैसला किया गया। 

आखिर क्या था दीपिका के इस वीडियो में : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्किल इंडिया' वीडियो में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर्स और स्किल इंडिया के बारे में बातचीत करती नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, कौशल विकास मंत्रालय का कहना है कि ऐसे मामलों में हम कोई फैसला नहीं करते, बल्कि अंतिम निर्णय राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण का होता है। 

View post on Instagram
 

 

वीडियो में दीपिका ने की समान अवसरों की बात : 
द प्रिंट के मुताबिक, 45 सेकंड के इस वीडियो में दीपिका देश के सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों की बात कर रही थीं। वीडियो बनने से पहले कौशल विकास मंत्रालय ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स से दीपिका की मुलाकात की तारीफ की थी। 

स्किल इंडिया को बॉलीवुड स्टार्स पहले भी कर चुके प्रमोट : 
कौशल विकास मंत्रालय इससे पहले भी बॉलीवुड स्टार्स को इस स्कीम के तहत प्रमोशन में शामिल कर चुका है। 2018 में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' की रिलीज के दौरान स्किल इंडिया को प्रमोट करते नजर आए थे।