सार
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने किसी हीरो का नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख़ खान जैसे ऐसे कुछ स्टार्स हैं, जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ और उससे ज्यादा रुपए चार्ज करते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की मानें तो फिल्मों को नुकसान उन एक्टर्स की वजह से होता है, जो 100 करोड़ रुपए प्रति फिल्म फीस लेते हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू क दौरान यह दावा किया। दरअसल, नवाज़ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर परफॉर्मेंस को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ़ किया कि एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस के नंबर्स की परवाह नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहिए।
'बॉक्स ऑफिस नंबर को देखना प्रोड्यूसर्स का काम'
नवाजुद्दीन ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "बॉक्स ऑफिस के नंबर्स को देखना प्रोड्यूसर्स का काम है। एक एक्टर को टिकट बिक्री की चिंता नहीं करनी चाहिए। मैं इसे कला में भ्रष्टाचार के रूप में देखता हूं। एक एक्टर को बॉक्स ऑफिस के बारे में बात क्यों करनी चाहिए? जो एक्टर्स 100 करोड़ रुपए प्रति फिल्म चार्ज करते हैं, वही फिल्म को नुकसान पहुंचाते हैं। एक छोटे या मझोले बजट की फिल्म कभी फेल नहीं होती। हर बार जब किसी फिल्म का बजट लिमिट से ऊपर चला जाता है, तो वह फ्लॉप हो जाती है। एक्टर, डायरेक्टर, स्टोरीटेलर फ्लॉप नहीं होते। फिल्म का बजट इसे हिट या फ्लॉप बनाता है।"
फिल्म के लिए क्या जरूरी बड़ा आइडिया या बड़ा बजट?
इस बातचीत के दौरान जब नवाज़ से पूछा गया कि सिनेमा के लिए बड़ा बजट जरूरी है या बड़ा आइडिया तो उन्होंने कहा, "यह ऐतिहासिक तथ्य है कि पैसा हमेशा अच्छे आइडिया और जूनून के पीछे भागता है।मेरे पास एक ट्रिलियन डॉलर हो सकते हैं। लेकिन अगर मुझमें एक आइडिया सोचने की क्षमता नहीं है तो जाहिरतौर पर मेरे पॉकेट से एक ट्रिलियन डॉलर कम हो जाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री के नजरिये से देखें तो यदि एक इंसान के पास अच्छी स्क्रिप्ट है तो प्रोड्यूसर उसके पीछे असीमित धन लेकर भागेंगे, ताकि उन्हें वह स्क्रिप्ट मिल जाए। हमें बेहतरीन दिमाग वाले और ऐसे इंसान पर भरोसा करना चाहिए, जो अच्छे विचार दे सके।"
1999 से फिल्मों में एक्टिव हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
48 साल के नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 1999 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस दौरान वे तीनों खान यानी आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम कर चुके हैं। आमिर खान के साथ फिल्म 'सरफ़रोश' में भले ही उनका छोटा सा रोल था, लेकिन यादगार था। उन्होंने सलमान और शाहरुख़ के साथ फुल फ्लैज भूमिका निभाई है। वे सलमान खान के साथ 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' में दिखे तो वहीं उन्हें शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'रईस' में देखा गया था। पिछली बार टाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2' में दिखे नवाज की अपकमिंग फिल्मों में 'अद्भुत', 'टीकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'बोले चूड़ियां', 'जोगीरा सारा रा रा', 'संगीन' और 'अफवाह शामिल हैं।
और पढ़ें...
साड़ी पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार परेशान होते देख लोग बोले- अरे मोरी मैया...ये का देख लियो
200 करोड़ कमाने वाली अजय देवगन की चौथी फिल्म बनी 'Drishyam 2', इस साल की ऐसी 5वीं मूवी
कौन हैं अरमान मलिक, जिनकी दोनों बीवियां की प्रेग्नेंसी की खबर सुन लोग ले रहे जमकर मजे?
33 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की सिर्फ 7 फ़िल्में, एक तो कब आई, कब गई? किसी को पता भी ना चला
जिस फ़्लैट में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, उसे ढाई साल से नहीं मिल रहा कोई किराएदार