रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) ने रणबीर की अपकमिंग मूवी 'शमशेरा' (Shamshera) से उनका नया लुक जारी किया है। इस लुक में रणबीर कपूर बड़े-बड़े बालों में दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) ने रणबीर की अपकमिंग मूवी 'शमशेरा' (Shamshera) से उनका नया लुक जारी किया है। इस लुक में रणबीर कपूर बड़े-बड़े बालों में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर गुस्सा भी नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी काम कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी। 

Scroll to load tweet…

यश राज फिल्म्स ने रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा से उनका लुक रिलीज करने के साथ ही फिल्म की डेट भी अनाउंस कर दी है। यह फिल्म फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज होगी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा, जबकि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में दिखेंगे। वो शमशेरा और उसके पिता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। 

View post on Instagram

बता दें कि इससे पहले फिल्म के सेट से रणबीर कपूर का लुक लीक हुआ था, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी और वो एकदम अलग लग रहे थे। रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शमशेरा फिल्म किसी डाकू की कहानी नहीं है, बल्कि यह सन 1800 की कहानी पर बेस्ड है। इसमें डकैत आदिवासी अपने अधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते दिखाई देंगे। 

View post on Instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी काम कर रही हैं। आलिया और रणबीर कपूर हाल ही में जोधपुर पहुंचे हैं, जहां रणबीर इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसी के लिए जोधपुर में वेन्यू तलाशने पहुंचे हैं। बता दें कि रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो हमारी शादी कब की हो चुकी होती। फिलहाल मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता हूं। 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख