सार
सलमान खान और सूरज बड़जात्या का रिश्ता सिर्फ फिल्ममेकर और एक्टर तक सीमित नहीं है। बल्कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों को फिल्मों में आए 33 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और दोनों अब तक कई शानदार फ़िल्में दे चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) और बोमन ईरानी (Boman Irani ) मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूरज के साथ एक से बढ़कर एक हिट फैमिली फ़िल्में दे चुके सलमान खान (Salman Khan) यह फिल्म करना चाहते थे। हालांकि, खुद सूरज ने उन्हें इसमें लेने से इनकार कर दिया था। यह खुलासा खुद सूरज ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान किया।
सलमान ने जताई थी फिल्म में काम करने की इच्छा
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सूरज ने बताया कि सलमान खान को इस फिल्म के बारे में पता था और उन्होंने उनसे इसके बारे में बात भी की थी। बकौल सूरज, "जब मैं यह फिल्म बना रहा था, तब सलमान ने मुझसे पूछा था कि सूरज तुम क्या बना रहे हो? फिर पूछा कि तुम इस पहाड़ी पर क्यों जा रहे हो? इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि क्या मैं यह फिल्म कर सकता हूं? मैंने कहा- नहीं। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि सलमान पहाड़ चढ़ सकते हैं। लेकिन मुझे ऐसे लोगों की जरूरत थी, जो ऐसे लगें कि वे यह नहीं कर सकते।"
इन फिमों में साथ आए सलमान खान- सूरज बड़जात्या
सलमान खान ने सूरज बडजात्या के साथ 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' में बतौर लीड हीरो काम किया था, जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। यह बतौर लीड हीरो सलमान खान की डेब्यू फिल्म थी और डायरेक्टर के रूप में सूरज बड़जात्या की भी पहली फिल्म थी। इसके बाद सलमान और सूरज की जोड़ी ने 1994 में 'हम आपके हैं कौन', 1999 में 'हम साथ-साथ हैं' और 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे फैमिली ड्रामा दिए, जो दर्शकों को खूब पसंद आए।
11 नवम्बर 2022 को रिलीज होगी 'ऊंचाई'
बात 'ऊंचाई' की करें तो यह चार उम्रदराज दोस्तों की कहानी है, जिनके किरदारों में अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा, बोमन ईरानी और अनुपम खेर नजर आएंगे। फिल्म में डैनी का किरदार माउंट एवरेस्ट चढ़ने की इच्छा रखता है, लेकिन बाकी तीनों दोस्त बुढ़ापे का हवाला देते हुए ऐसा करने में आनाकानी करते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब डैनी के किरदार का निधन हो जाता है और अमिताभ का किरदार उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बाकी दोस्तों के साथ डैनी के किरदार की अस्थियां लेकर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए निकल पड़ते हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा और नफीसा अली की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 11 नवम्बर को रिलीज होगी।
और पढ़ें...
अक्षय खन्ना को मिलने वाली थी यह सुपरहिट फिल्म, जानिए आमिर खान ने कैसे बीच में ही हथिया ली थी?
'RRR' के बाद बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का नया धमाका, सामने आई महेश बाबू संग मेगा बजट फिल्म की डिटेल
Uunchai Trailer: दोस्ती की शानदार कहानी है अमिताभ बच्चन की फिल्म, ट्रेलर देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे
आखिर क्या है करीना कपूर के साथ सैफ अली खान की सफल शादी का राज? एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा