सार

शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फैन्स उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख ने भी फैन्स को खुश करते हुए आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। 

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 2018 में आई फिल्म जीरो (Zero) के बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। हालांकि, वे लंबे समय से अपनी फिल्म पठान (Pathan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फैन्स उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख ने भी फैन्स को खुश करते हुए आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर बताया कि ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। मतलब फैन्स फिल्म देखने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मुझे पता है कि देर हो चुकी है... लेकिन तारीख याद रखना... पठान का समय अब ​​शुरू होता है... 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। #Pathaan के साथ यशराज फिल्म्स के 50 साल का जश्न मनाए सिर्फ बिग स्क्रीन पर। उनकी पोस्ट पर भूमि पेंडनेकर, रणवीर सिंह, बादशाह, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई सेलेब्स ने कमेंट्स किए है। 


देखने मिली सभी की झलक
शाहरुख खान द्वारा शेयर वीडियो में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और खुद शाहरुख की भी झलक देखने मिली है। सबसे पहले पहले जॉन कहते हैं- हमारे देश में हम नाम रखते हैं धर्म या जाति से, पर उसके पास इनमें से कुछ नहीं था। फिर दीपिका पादुकोण नजर आती है और कहती हैं कि यहां तक उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था, अगर कुछ था तो यही एक देश- इंडिया। फिर शाहरुख की आवाज आती है- तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को अपना कर्म। जिनका नाम नहीं होता, उनका नामकरण उनके साथी कर देते हैं। ये नाम क्यों रखा गया, कैसे रखा गया, इसके लिए कुछ इंतजार... शाहरुख चलते नजर है, लेकिन उनकी पूरी झलक देखने नहीं मिलती है।

View post on Instagram
 


- शाहरुख खान पठान के अलावा सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख की पठान में सलमान कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म लॉयन में भी काम कर रहे हैं। इसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल प्ले कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी

Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट

शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी