सार
विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, अभी तक इस फिल्म के प्लॉट को लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों पर आधारित हो सकती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) और 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Fiiles) जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में चार छोटे बजट की फिल्मों का उदाहरण देकर ना केवल बॉलीवुड को फटकार लगाई है, बल्कि इन फिल्मों से सीखने की सलाह भी है।
क्या लिखा है विवेक ने पोस्ट में?
विवेक ने अपनी पोस्ट में लिखा है, " 4 छोटी फ़िल्में, ना स्टार्स, ना मार्केटिंग या डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट- द कश्मीर फाइल्स, कार्तिकेय 2, कांतारा और रॉकेट्री ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 800 करोड़ रुपए कमाए। चारों फिल्मों के प्रोडक्शन की टोटल लागत 75 करोड़ रुपए से कम है। क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा है, जो कि सिम्पल से गणित को समझ और सीख नहीं पा रहा है।"
सोशल मीडिया यूजर्स को दिया जवाब
विवेक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने उन पर निशाना साधा और लिखा, "असल में तुम नहीं समझते। तुम एक स्टेट से स्पोंसर होने वाली सब्सिडी और आर्टिफिशियल हाइप के कारण बने इंसान हो, जबकि बाक़ी खुद के दम पर बने हैं। जब भाजपा नहीं होगी तो तुम वहां नहीं रहोगे, लेकिन बॉलीवुड हमेशा रहेगा।" इस पर विवेक ने करारा जवाब देते हुए लिखा है, "मैं वहां था, हूं और हमेशा रहूंगा। आपकी नफरत मुझे रोक नहीं सकती। गहरी सांस लो और अपने आप पर फोकस करो। इसे सेव कर लो।"
एक अन्य यूजर ने से लिखा, "क्या करेंगे आप इतनी धनराशि का?" जवाब में विवेक ने लिखा, "और फ़िल्में बनाएंगे।अगर आप देश और समाज के हित में कोई फिल्म बनाना चाहें तो आपकी भी मदद कर सकते हैं।"
एक अन्य यूजर ने विवेक को उनकी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' पर फोकस करने की सलाह दी। उसने लिखा है, "सर, क्यों जगा रहे हो बॉलीवुड को? आप दिल्ली फाइल्स पर फोकस करो। 500 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना है।" वहीं, एक यूजर ने उन्हें दिल्ली फाइल्स के बाद एक बॉलीवुड फाइल्स बनाने कि सलाह भी दी है।
विवेक की गिनाई चार फिल्मों का हाल
विवेक अग्निहोत्री ने जिन चार फिल्मों का जिक्र अपने ट्वीट में किया है, उनमें से एक 'द कश्मीर फाइल्स' अकेली हिंदी फिल्म है। बाकी तीन साउथ इंडियन फ़िल्में हैं। इन चारों फिल्मो में 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 341 करोड़ रुपए, तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) ने लगभग 117 करोड़ रुपए, कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने लगभग 250 करोड़ रुपए और तमिल फिल्म रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स' (Rocketry: The Nambi Effect) ने तकरीबन 45 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। इन फिल्मों का बजट क्रमशः लगभग 20 करोड़, लगभग 15 करोड़, लगभग 16 करोड़ और लगभग 25 करोड़ रुपए है।
और पढ़ें...
'कांतारा' ने तोड़ा 'KGF' की कमाई का रिकॉर्ड, Box Office पर 1462% से ज्यादा के फायदे में पहुंची
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया भट्ट? डिलीवरी डेट ने किया इस बात का पुख्ता इशारा
अक्षय कुमार की 14 सबसे महंगी फ़िल्में, इनमें से 9 तो बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाईं
13 साल की बहन को पत्नी बनाने वाले विवादित सिंगर का निधन, 77 की उम्र में की थी 7वीं शादी