सार
बीते एक महीने में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जहां बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 6 फीसदी से ज्यादा कम हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर डॉगेकॉइन (Dogecoin Price) में 27 फीसदी और शिबा इनु (Shiba Inu Price) में 47 फीसदी गिरावट देखने को मिल चुकी है।
बिजनेस डेस्क। भले ही सप्ताह के पहले कारोबारी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिेन बीते एक महीने में बाजार थोड़ा ठंडा ही दिखाई दिया है। बिटकॉइन (Bitcoin Price) एक महीने में 6 फीसदी से ज्यादा सस्ता दिखाई दे रहा है। जबकि शिबा इनु (Shiba Inu Price) में 47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की माने तो इक्विटी मार्केट में तेजी के कारण निवेशकों का रुझान बीते एक महीने में ज्यादा देखने को मिला है। जिसकी वजह से क्रिप्टो मार्केट में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते एक महीने में दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का हाल कैसा रहा है और मौजूदा समय में इनके दाम कितने हो गए हैं।
बिटकॉइन 6 फीसदी से ज्यादा टूटा
बीते एक महीने में दुनिया की सबस बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 6 फीसदी से ज्यादा टूट गई है। एक महीने पहले बिटकॉइन के दाम 61200 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जबकि आज इसके दाम 57300 डॉलर यानी करीब 4000 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। जबकि मौजूदा समय यानी दोपहर 2 बजे बिटकॉइन 5 फीसदी की तेजी के साथ 57368 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जो कारोबारी स्तर के दौरान 58270 डॉलर पर पहुंचा था।
इथेरियम में मामूली गिरावट
वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत में एक महीने में मामूली गिरावट देखने को मिली है। कॉइन डेस्क के आंकड़ों के अनुसार इथेरियम 0.75 फीसदी गिरा है। एक महीने पहले इथेरियम की कीमत 44 डॉलर के आसपास थी जो आज 4300 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अगर बात आज की करें तो इथेरियम की कीमत करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 4328 डॉलर पर है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 4374 डॉलर पर चले गए थे।
यह भी पढ़ें:- माचिस की डिबिया से भी सस्ती हैं यह पांच Cryptocurrency, एक ने तो दुनिया में मचाया है तहलका
डॉगेकॉइन में 27 फीसदी की गिरावट
वहीं दूसरी ओर डॉगेकॉइन दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से एक हैं। जिस पर दुनियाभर के निवेशकों को मोटा इंवेस्टमेंट है। उसके बाद भी एक महीने में इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। बीते एक महीने में इसके दाम में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि आज इसमें करीब 3 फीसदी से ज्यादा की मामूली तेजी है और 0.205731 डॉलर पर कारोबार कर रही है। एक महीने पहले डॉगेकॉइन 0.293915 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें:- Crypto Bill 2021 पर स्पष्टीकरण से संभला बाजार, Bitcoin में 24 फीसदी का उछाल
शिबा इनु 47 फीसदी टूटा
वहीं दूसरी ओर बीते कुछ महीनों में लाइमलाइट में आई शिबा इनु में बड़ी गिरावट एक महीने में देखने को मिली है। कॉइन डेस्क के आंकड़ों के अनुसार एक महीने में शिबा इनु 47.21 फीसदी सस्ता हो चुकी है। ताज्जुब की बात तो ये है किे 6 महीने में इसकी ग्रोथ 394 फीसदी की फीसदी की है। मौजूदा समय में यह क्रिप्टोकरेंसी करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 0.000039 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में किप्टोकरेंसी के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है।