सार

Income Tax Department ने कहा कि   31 दिसंबर शाम 7 बजे तक AY 2021-22 के लिए 5.78 करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं। वहीं विभाग ने  1,72,01,502 मामलों में 56,765 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 2,22,774 मामलों में 1,02,428 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया है।

बिजनेस डेस्क : आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि 1 अप्रैल 2021 से 17 जनवरी 2022 के बीच 1.74 करोड़ करदाताओं को ₹1.59 ट्रिलियन (1.59 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का रिफंड जारी किया गया है। आईटी विभाग ने ट्वीट किया, “1,72,01,502 मामलों में 56,765 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 2,22,774 मामलों में 1,02,428 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।

आईटी विभाग ने ट्वीट कर जारी किए आंकड़े
आईटी विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 के लिए व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर की शाम 7 बजे तक AY 2021-22 के लिए 5.78 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं। आयकर विभाग ने कहा कि 1,72,01,502 मामलों में 56,765 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 2,22,774 मामलों में 1,02,428 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।
 

अभी बढ़ेगा आंकड़ा
अभी ये आंकड़ा बढ़ेगा, दरअसल वित्त विभाग ने उन करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल (ITR filing) करने की समय सीमा जिनके खातों की लेखा-परीक्षा की आवश्यकता है और कॉरपोरेट्स के लिए AY 2021-22 के लिए क्रमशः 15 फरवरी 2022 और 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है।

सीबीडीटी (CBDT) ने कहा कि महामारी के कारण करदाताओं और अन्य हितधारकों द्वारा रिपोर्ट की गई कठिनाइयों और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में इन समय सीमा को बढ़ाया गया था।

पेनाल्टी समेत 31 मार्च तक जमा कर सकते है रिटर्न
अन्य करदाताओं के लिए, अपना कर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 थी और जो लोग समय सीमा से चूक गए वे 31 मार्च 2022 तक जुर्माना सहित विलंबित आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। ₹5 लाख से अधिक आय के लिए जुर्माना ₹5,000 है, जबकि ₹5 लाख से कम आय के लिए जुर्माना ₹1,000 है।

ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर
सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी
Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे