सार
अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स में जून तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी काफी ज्यादा बढ़ गई है, जो इन कंपनियों के ग्रोथ के संकेत हैं।
बिजनेस डेस्क : अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों पर प्रमोटर्स जमकर पैसा लगा रहे हैं। जून तिमाही में ही 23,000 करोड़ रुपए का निवेश कर दिया है। जिन कंपनियों में फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाई है, उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स हैं। इइसका असर इनके शेयरों पर भी देखने को पड़ा है। आइए जानते हैं आखिर अडानी ग्रुप (Adani Group) की इन कंपनियों पर प्रमोटर क्यों लुभा रहे हैं और आज इन कंपनियों के शेयर का क्या हाल रहा...
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर असर
शुक्रवार, 19 जुलाई को शेयर बाजार बंद होने पर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। अडानी एंटरप्राइजेज 2.72 फीसदी, एसीसी लिमिटेड के स्टॉक 2.5 फीसदी, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर एक-एक फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।
अडानी की किन कंपनियों में कितने बढ़े प्रमोटर्स
1. अंबुजा सीमेंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.59% बढ़कर 70.33 प्रतिशत रही। अप्रैल में कंपनी ने जानकारी दी कि गौतम अडानी की फैमिली ने विस्तार के लिए कंपनी में 8,339 करोड़ का अतिरिक्त निवेश किया है। पिछले कुछ समय में अडानी फैमिली इस कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है।
2. अडानी एंटरप्राइजेस
जून तिमाही में इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 2.11 प्रतिशत से बढ़कर 74.72% पर पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तिमाही में औसत भाव 3,175 रुपए पर प्रमोटर ने कंपनी में 7,600 करोड़ का निवेश किया है।
3. अडानी ग्रीन एनर्जी
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 57.52 फीसदी पर आ गई है।
4. अडानी पावर
जून तिमाही में इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 0.96 फीसदी बढ़ी है। कंपनी में अब प्रमोटर्स होल्डिंग 72.71% है।
5. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में जून तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.72 प्रतिशत बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के साथ अब कंपनी में प्रमोटर शेयर होल्डिंग 74.94 फीसदी पहुंच गई है।
अडानी ग्रुप में प्रमोटर्स क्यों बढ़ा रहे हिस्सेदारी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडानी ग्रुप में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ने का मतलब है कि लॉन्ग टर्म में कंपनी में ग्रोथ की संभावना है। यह प्रमोटर्स के भरोसे का संकेत है। इससे पता चलता है कि कंपनी का आंतरिक मूल्य, बाजार के लगाए मूल्य से ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें
Ambani vs Adani : अब क्रिकेट पिच पर होगा अंबानी-अडानी का मुकाबला ! जानें प्लान
अनंत की शादी में पहुंचे 6 अरबपति, दो तो निकले अंबानी से भी ज्यादा अमीर