सार

शनिवार 24 अगस्त से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान चेक या ड्राफ्ट जमा करने, नया अकाउंट खुलवाने जैसे काम नहीं हो पाएंगे। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

बिजनेस डेस्क : अगर आपका बैंक का कोई जरूरी काम पेंडिंग है तो आज ही जाकर फटाफट पूरे कर लें, क्योंकि शनिवार यानी 24 अगस्त से बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। इससे आपका काम फंस सकता है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग की सुविधा चालू रहेगी। बता दें कि शनिवार, रविवार और सोमवार को देशभर में बैंकों की छुट्टियां हैं। आइए जानते हैं बैंक की छुट्टियों में कौन-कौन से काम नहीं हो पाएंगे...

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक (RBI) ने हॉलिडे की लिस्ट जारी की। जिसके अनुसार, 24 अगस्त से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। शनिवार, रविवार चौथा शनिवार और वीक ऑफ है। सोमवार, 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtami 2024) के अवसर पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 31 अगस्त शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद रहने पर क्या-क्या काम नहीं हो पाएंगे

बैंकों में छुट्टियां रहने से कई काम नहीं हो पाएंगे। अगर आपका कोई जरूरी काम अटका है तो शुक्रवार यानी आज ही बैंक जाकर उसे कंप्लीट करवा लें, वरना तीन दिनों तक नहीं हो पाएगा। बैंक बंद रहने पर चेक या ड्राफ्ट जमा नहीं जमा हो पाएगा। नया अकाउंट खुलवाना है तो भी बैंक की छुट्टियों में नहीं खुल पाएगा। केवाईसी पेंडिंग है तो भी बैंक बंद रहने पर पूरा नहीं हो पाएगा।

बैंक बंद रहने पर क्या-क्या कर पाएंगे

बैंक की छुट्टियों में नेट बैंकिंग या ऑनलाइन काम होते रहेंगे। इसमें फंड ट्रांसफर, एफडी अकाउंट खुलवाना, मिनी स्टेटमेंट जैसी चीजें घर बैठे नेट बैंकिंग ऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम से जाकर कैश भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती रहेंगी।

इसे भी पढ़ें

अमीर बना सकते हैं 4 STOCKS, एक्सपर्ट्स ने दी BUY की सलाह

 

400 Cr का निवेश करेगी टूथपेस्ट बेचने वाली कंपनी, शेयर बने रिटर्न मशीन!