सार

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद Dogecoin की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। सिर्फ 10 दिनों में ही यह क्रिप्टोकरेंसी 155% बढ़ गई है। इसका एलन मस्क से भी कनेक्शन है।

बिजनेस डेस्क : अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सत्ता में आते ही क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) के भी दिन आ गए हैं। सिर्फ 10 दिनों में ही निवेशकों का पैसा कई गुना हो गया है। एक-दो दिन की गिरावट को छोड़ दें तो जबरदस्त रिटर्न मिला है। ट्रंप के आने का सबसे ज्यादा फायदा डॉगकॉइन (Dogecoin) को हुआ है, जिसने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर दिया है। इस कॉइन का कनेक्शन दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) से है।

Dogecoin की कीमतों में उछाल

5 नवंबर, 2024 को अमेरिकी चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हुई। तब से लेकर अब तक 10 दिनों के अंदर ही डॉगकॉइन 155% तक उछल चुका है। 4 नवंबर को इसकी वैल्यू सिर्फ 12.73 रुपए थी, जो 14 नवंबर को 32.97 रुपए पर पहुंच गई है। मतलब 10 दिन में एक लाख रुपए 2.50 लाख से भी कहीं ज्यादा हो गए होते।

Dogecoin से एलन मस्क का क्या है कनेक्शन

डॉगकॉइन को एलन मस्क की सबसे पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी माना जाता है। समय-समय पर इस कॉइन को लेकर अपनी राय रखते भी नजर आते हैं। एक समय तो उनका इस कॉइन में निवेश भी अच्छा खासा था, जब इसकी कीमतें आसमान पर पहुंच गई थी।

डॉगकॉइन में अचानक क्यों आई तेजी

डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टो करेंसी समर्थक माने जाते हैं। एलन मस्क भी इसका समर्थन करते हैं। इस बार अमेरिकी चुनाव में ट्रंप और मस्क साथ-साथ ही थे। ट्रंप की हर मोर्च पर मदद मस्क ने ही की। चुनावी प्रचार में भी साथ-साथ ही नजर आए। ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही क्रिप्टो करेंसी को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। कई एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि ट्रंप क्रिप्टो से ही कई जगहों पर पेमेंट का आदेश भी दे सकते हैं। खुद एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की मेंबरशिप के लिए पेमेंट डॉगकॉइन से एक्सेप्ट कर सकते हैं। इन सबको देखते हुए इस करेंसी की कीमतों में अचानक से उछाल आ गया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 ताना और गांव के लड़के ने मचा दिया तहलका, 4 महीने में शेयर से छापा 8 गुना पैसा

 

मुकद्दर का सिकंदर निकला ₹2 वाला शेयर, सिर्फ 5 साल में बनाया करोड़पति