सार

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाम से कोई दूसरा लोन निकाल ले और आपको पता भी न चले। इस तरह के फर्जी मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी आदमी ने उसके पैन कार्ड के बेस पर लोन निकाल लिया। इस तरह के फर्जीवाड़े को पता लगाने के आखिर क्या उपाय हैं, आइए जानते हैं।

How to check loan on a pan card: आज के वक्त में मकान खरीदना हो या फिर कार, बच्चों की शादी करनी हो या कोई बिजनेस, हर चीज के लिए लोन लेना ही पड़ता है। अपनी जिंदगी में ज्यादातर लोगों ने छोटे-मोटे लोन जरूर लिए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाम से कोई दूसरा शख्स लोन निकाल ले और आपको पता भी न चले। इस तरह के कई फर्जी मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी आदमी ने उसके पैन कार्ड के बेस पर लोन निकाल लिया। इस तरह के फर्जीवाड़े को पता लगाने और उससे बचने के आखिर क्या उपाय हैं, आइए जानते हैं।

कैसे होता है फर्जीवाड़ा?

दरअसल, स्कैमर्स आपके पैन कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए आसानी से छोटे-छोटे लोन लेते हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा वेरिफिकेशन भी नहीं करवाना पड़ता। पिछले कुछ समय में ऐसे कई ऐप्स आ गए हैं, जो इंस्टेंट लोन उपलब्ध कराते हैं। ये ऐप्स कुछ मिनटों में पर्सनल लोन दिलाने की बात कहते हैं। इंस्टेंट लोन देने वाले पैन कार्ड और मोबाइल नंबर पर ही छोटे-मोटे लोन दे देते हैं।

कैसे पता करें आपके नाम पर कोई लोन तो नहीं?

कई बार हम अपना पैन या आधार कार्ड लोगों से शेयर करते हैं। चूंकि पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक होता है। ऐसे में आप अपना CIBIL स्कोर चेक करवा सकते हैं। CIBIL स्कोर के जरिए पता चलता है कि आपके नाम पर कितना लोन है। अगर आपके नाम से किसी ने कोई फर्जी लोन ले रखा है और उसकी किश्तें नहीं भरी जा रहीं, तो आपका CIBIL स्कोर बेहद कम हो जाएगा।

क्या है CIBIL?

CIBIL (Credit Information Bureau India Limited) भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त क्रेडिट स्कोर की सूचना देने वाली संस्था है। सिबिल, व्यक्तियों और संगठनों की क्रेडिट संबंधी सभी गतिविधियों के रिकॉर्ड को मेंटेन करती है। भारत में सिबिल के अलावा इक्विफैक्स (Equifax), एक्सपेरियन (Experian) और सीएफआई हाईमार्क (CFI Highmark) भी क्रेडिट यानी कर्ज के बारे में जानकारी देती हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर :

- आपने नाम पर कितने लोन और क्रेडिट कार्ड हैं, इसका पता लगाने के लिए आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं।

- सिबिल स्कोर पेन नंबर की मदद से देखा जाता है। सिबिल स्कोर आधिकारिक सिबिल वेबसाइट www.cibil.com पर मुफ्त में देखा जा सकता है।

- हालांकि, ये फैसेलिटी साल में सिर्फ एक बार मिलती है। एक से ज्यादा बार सिबिल वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है।

- इसके लिए 550 रुपए महीना सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। सिबिल वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप, बैंकिंग सेवा एग्रीगेटर्स या नॉन बैंकिंग संस्थान की वेबसाइट से भी सिबिल स्कोर चेक किया जा सकता है।

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें?

- अगर सिबिल स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट में कुछ भी गड़बड़ लगता है तो फौरन इसकी शिकायत क्रेडिट ब्यूरो से करें।

- इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि अपने PAN और आधार कार्ड की डिटेल्स किसी भी संदिग्ध या अनजान शख्स से शेयर न करें।

- अगर आपको पैन या आधार कार्ड की कॉपी किसी से शेयर करना बेहद जरूरी है, तो इस पर उसकी वजह जरूर लिख दें। लिखते समय उस वजह का कुछ हिस्सा आपके कार्ड पर भी लिखें, ताकि कोई दूसरा इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।

ये भी देखें : 

जानें क्या है CIBIL, आसानी से चाहते हैं लोन तो ऐसे बेहतर करें अपना स्कोर