JSW Steel ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 150 प्रतिशत से ज्यादा उछला है। कंपनी की कुल इनकम में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है। नतीजों के बाद शेयर फ्लैट बंद हुआ। 

JSW Steel Q1 Results: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 158% बढ़कर 2184 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने सिर्फ 845 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। बता दें कि लागत में गिरावट, खर्च में कटौती और मजबूत डोमेस्टिक डिमांड की वजह से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है।

कंपनी की कुल आय में हल्की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की टोटल इनकम में मामूली इजाफा देखने को मिला है। ये 43,107 करोड़ रुपये से बढ़कर 43,497 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान EBITDA 37.5% इजाफे के साथ 7576 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5510 करोड़ रुपये से 2066 करोड़ रुपए ज्यादा है। साल दर साल आधार पर कंपनी का EBITDA मार्जिन 12.8% से बढ़कर 17.6% हो गया।

Share Market Crash Reason: 18 July को क्यों टूटा शेयर बाजार, ये हैं गिरावट के 4 सबसे बड़े कारण

Top Loser Today: 17% से ज्यादा टूटा रियल्टी शेयर, इन 10 स्टॉक ने भी किया कंगाल

पिछली तिमाही से 14% ज्यादा रहा स्टील प्रोडक्शन

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में JSW Steel ने 7.26 मिलियन टन क्रूड स्टील का प्रोडक्शन किया, जो पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। तिमाही नतीजों के बाद शुक्रवार 18 जुलाई को JSW Steel का शेयर बीएसई में 0.10% बढ़ोतरी के साथ 1034.45 रुपए पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 1,046.70 रुपए के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। वहीं, नीचे की ओर ये 1027 तक भी फिसला। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1074 रुपए, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 854.35 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 252,969 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।

JSW Steel ने शेयरधारकों को कब-कब बांटा डिविडेंड?

जेएसडब्ल्यू स्टील ने 8 जुलाई 2025 को 2.80 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया। इससे पहले जुलाई 2024 में 7.30 रुपए, जुलाई 2023 में 3.40 रुपए, जुलाई 2022 में 17.35 रुपए और जुलाई 2021 में 6.50 रुपए का डिविडेंड बांटा। स्टॉक 4 जनवरी, 2017 को स्प्लिट हुआ था, तब इसके 10 रुपए की फेसवैल्यू वाले हर एक शेयर को 1 रुपए की फेसवैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा गया था।