सार

LG इंडिया जल्द IPO ला रही है, SEBI ने दी मंजूरी। IPO का साइज 15,000 करोड़ रुपए होगा, जो देश का 5वां सबसे बड़ा IPO होगा। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक बड़ा रेवेन्यू हासिल करना है।

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की भारतीय यूनिट LG India जल्द अपना आईपीओ लाने जा रही है। इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI की तरफ से ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) को अप्रूवल भी मिल चुका है। बता दें कंपनी ने 19 दिसंबर 2024 को सेबी के पास IPO से जुड़े जरूरी दस्तावेज फाइल किए थे।

LG India का IPO साइज

LG India के आईपीओ का साइज 15,000 करोड़ रुपए होगा। ये इश्यू ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों बेचे जाएंगे। इस IPO से कंपनी को कोई प्रॉफिट नहीं होगा। DRHP में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को इस इश्यू का लीड मैनेजर बनाया गया है।

देश का अब तक का 5वां सबसे बड़ा IPO होगा

LG India का आईपीओ साइज के हिसाब से देश का अब तक का पांचवां सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले 4 बड़े आईपीओ आ चुके हैं। 

IPO लाने वाली कंपनीतारीखआईपीओ का साइज (करोड़ रुपए)
हुंडई मोटर इंडियाजून, 202427869
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)फरवरी, 202220557
वन 97 कम्युनिकेशन (Paytm)अक्टूबर, 202118300
कोल इंडिया लिमिटेडमई, 201015475
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडियामार्च, 202515000

क्या है LG India के IPO का मकसद

कंपनी के CEO विलियम चो ने अगस्त 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- LG इलेक्ट्रॉनिक्स एक रणनीति के तहत अपना आईपीओ लाने जा रही है। 2030 तक कंपनी का लक्ष्य 7500 करोड़ डॉलर यानी 6.35 लाख करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का है। बता दें कि इस IPO की लिस्टिंग के बाद LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन 13 अरब डॉलर यानी 1.10 लाख करोड़ रुपए पहुंच सकती है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)