सार
मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) हाल ही में अपनी बहन दीया जटिया के बेटे रहम की मुंडन सेरेमनी में शामिल हुईं। इस दौरान श्लोका मेहता येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Mukesh Ambani Daughter in Law Shloka: मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) हाल ही में अपनी बहन दीया जटिया के बेटे रहम की मुंडन सेरेमनी में शामिल हुईं। इस दौरान श्लोका मेहता येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बेटी वेदा की डिलिवरी के करीब दो महीने बाद श्लोका मेहता एक बार फिर पूरी तरह फिट नजर आईं।
श्लोका की बहन दीया ने शेयर की बेटे के मुंडन की तस्वीरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 जुलाई को श्लोका मेहता की बहन दीया जटिया ने अपने एक साल के बेटे 'रहम' के मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान अंबानी की बहू श्लोका मेहता येलो कलर की साड़ी और स्लीव्स वाले सिल्वर सीक्विन ब्लाउज के साथ नजर आईं। मुंडन सेरेमनी के दौरान श्लोका की मां और बहन के साथ बॉन्डिंग देखने लायक थी। एक तस्वीर में तीनों एक-दूसरे को गले लगाए दिख रही हैं। बेटे के मुंडन समारोह में श्लोका की बहन दीया जटिया ने गुजराती-प्रिंटेड साड़ी पहनी। इसे उन्होंने टैसल्ड केप स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था।
डेढ़ महीने की हो चुकी अंबानी की पोती वेदा
बता दें कि मुकेश अंबानी की बहू श्लोका दो बच्चों की मां हैं। उनके बेटे का नाम पृथ्वी अंबानी है। 10 दिसंबर, 2020 को पैदा हुए पृथ्वी अब ढाई साल के हो चुके हैं। श्लोका ने 31 मई 2023 को बेटी वेदा को जन्म दिया। बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका की शादी 9 मार्च, 2019 को हुई थी। श्लोका मेहता के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर तब पता चली थी, जब उन्होंने मार्च, 2023 में NMACC की ओपनिंग के मौके पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था।
सबसे पहले किसने दी थी अंबानी के घर पोती होने की खबर?
अंबानी खानदान में पोती होने की खबर सबसे पहले धनराज नाथवानी (Dhanraj Nathwani) ने दी थी। 37 साल के धनराज नाथवानी आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी के दोस्त हैं। साथ ही वो रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर ग्रुप प्रेसिडेंट काम करते हैं। नाथवानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की जामनगर मैन्यूफैक्चरिंग डिवीजन का भी काम संभालते हैं। धनराज नाथवानी द्वारकाधीश मंदिर प्रशासनिक समिति के वाइस प्रेसिडेंट होने के साथ ही जामनगर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा वो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं।
ये भी देखें :
एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार