सार

NPS में निवेश शुरू करके रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹1 लाख पेंशन पा सकते हैं। सही निवेश और रिटर्न के साथ फाइनेंशियल फ्रीडम तय कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है। यह एक सेविंग्स प्लान है, जिसका मकसद रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल फ्रीडम है। इस स्कीम की सबसे खास बात है कि इसमें आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न के बेस पर ही पेंशन की रकम तय होती है। NPS में इन्वेस्टमेंट कर रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। यहां तक कि इस स्कीम में निवेश कर 1 लाख रुपए मंथली पेंशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा...

रिटायरमेंट बाद 1 लाख रुपए मंथली पेंशन

अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप रिटायरमेंट के बाद रेगलुर इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो NPS में निवेश शुरू करने का यह सही समय है। इस उम्र से निवेश की शुरुआत 60 साल की उम्र तक करते हैं तो आप कुल 35 साल तक निवेश करेंगे। अगर इस पर आपको मिनिमम 10% का रिटर्न मिलता है तो आप घर बैठे 1 लाख रुपए महीने का पेंशन पा सकते हैं।

मंथली पेंशन का कैलकुलेशन

25 साल की उम्र में अगर 13,100 रुपए हर महीने एनपीएस में निवेश करते हैं और 35 साल तक इसे बनाए रखते हैं तो इस अवधि में आपका कुल निवेश 55.02 लाख रुपफए हो जाएंगे। अब 10% के रिटर्न के हिसाब से म्यूचुअल फंड मैच्योरिटी 5.01 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। इसमें ऐन्यूटी निवेश 40% यानी 2 करोड़ और अनुमानित ऐन्यूटी रिटर्न 6% के हिसाब से हर महीने 1 लाख रुपए की पेंशन पा सकते हैं। हालांकि, यह सिर्फ अनुमान है।

ऐन्यूटी क्या होता है

नेशनल पेंशन स्कीम में कुल जमा राशि का कम से कम 40% ऐन्यूटी स्कीम में निवेश करना होता है। यह जितना ज्यादा होगी, मंथली पेंशन भी उतनी ही ज्यादा होगी। इस निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपए तक की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।

एनपीएस कैसे काम करता है

नेशनल पेंशन स्कीम में आप जो भी पैसा जमा करते हैं, उसे PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स देखते हैं। फंड मैनेजर निवेश गाइडलाइंस के अनुसार, सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड और इक्विटीज में आपके पैसों को निवेश करते हैं, जिससे बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव का असर आपकी रकम पर न पड़े। एनपीएस में जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे, रिटायरमेंट के बाद पैसों का इंतजाम में उतनी आसानी होती है, रकम भी ज्यादा मिलती है।

इसे भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं PAN कार्ड के हर एक डिजिट का मतलब, 99% लोग अनजान

 

RBI की ब्‍याज दर घटे न घटे, इन TRICKS से पक्का घट जाएगी आपकी EMI !