बिजनेस डेस्क: भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे भारत के अस्पतालों पर बोझ बढ़ना लगभग तय है। हालांकि, लॉकडाउन के चलते संक्रमण का असर कुछ धीमा है। लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण की जांच बढ़ रही है वैसे-वैसे पीड़ितों के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस बीच पूरी दुनिया में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। जिन देशों में इस महामारी ने सबसे ज्यादा जानें ली हैं उनमें अमेरिका, स्पेन, इटली जैसे विकसित देश शामिल हैं। इन देशों में कोरोना से हजारों की मौत हुई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से कई जन बचाई जा सकती थी अगर इन देशों के पास अच्छी मात्रा में वेंटीलेटर्स होते।