बिजनेस डेस्क। गोल्ड की कीमतों में पहले आई गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट सोना 44,965 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मार्केट पर नजर रखने वालों का मानना है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। फिलहाल, शादियों का सीजन है और इस समय गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। वहीं, कोरोना महामारी बढ़ने की आशंका को लेकर भी इसमें निवेश बढ़ सकता है। कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के आखिर तक सोना एक बार फिर 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है। ऐसे में, लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या गोल्ड में निवेश करना फायदेमंद होगा? बता दें कि निवेश सलाहकार गोल्ड में निवेश को पूरी तरह सुरक्षित मान कर चल रहे हैं। उनका मानना है कि गोल्ड में निवेश से आगे चल कर अच्छा-खासा फायदा होगा। (फाइल फोटो)