बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों की कमाई पर असर पड़ा है। बहुत लोगों की जहां जॉब चली गई है, वहीं बिजनेस में भी पहले की तरह मुनाफा नहीं रहा। ऐसे में, जाहिर है कि लोग कमाई के दूसरे जरिए की तरफ नजर दौड़ाएं। जो लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और उनके पास खेती के लिए कुछ जमीन है, वे व्यावसायिक खेती के जरिए कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसमें काफी पूंजी लगानी पड़ती है और बाजार में मांग कितनी होगी, इसका भी कोई अंदाज नहीं मिल पाता। ऐसे में, कुछ ऐसे प्लांट की खेती करनी चाहिए, जिसमें ज्यादा पैसा लगाना नहीं पड़े और इनकम की गारंटी हो। लेमन ग्रास एक ऐसा ही पौधा है, जिसकी खेती में कोई खास पैसा नहीं लगाना पड़ता है और एक बार प्लान्टेशन करने के बाद कम से कम 5 साल तक लाखों की कमाई होती रहती है।