रिटायरमेंट के बाद हर महीने पाएं 1 लाख, इस तरह बनाएं निवेश का सही प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
रिटायरमेंट गोल क्या होता है
रिटायरमेंट गोल का मतलब एक फिक्स मंथली इनकम से होती है, जो रिटायरमेंट के बाद आती रहे। बहुत से लोग जॉब करते-करते ही रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेते हैं और निवेश करते रहते हैं।
रिटायरमेंट का प्लान कैसे बनाएं
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी का मंथली खर्च 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक है। महंगाई दर 5 परसेंट मान लिया जाए तो अगले 25 साल में उसका महीने का खर्च करीब 5.1 लाख तक पहुंच जाएगा।
रिटायरमेंट का पोर्टफोलियो कैसा हो
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर मान लिया जाए कि निवेश करने वाले शख्स की उम्र 85 साल तक रहेगी तो उसे एक ऐसा पोर्टफोलियो बनाना चाहिए जो उम्र के हिसाब से इक्विटी एक्सपोजर को 20 प्रतिशत तक कम करे।
कहां निवेश करना होगा बेस्ट
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अनुमानित आय के लिए ग्रेच्युटी और ईपीएफ राशि को HDFC लॉन्ग ड्यूरेशन डेट फंड और निप्पॉन इंडिया जैसे लॉन्ग टर्म वाले डेट म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। इसके लिए म्यूचुअल फंड अच्छा ऑप्शन है। मनी टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रिटायरमेंट तक 1 लाख रुपए हर महीने पाने के लिए कम से कम 4 करोड़ का फंड तैयार करना पड़ेगा।
4 करोड़ का जुगाड़ कैसे होगा
अब अगर आप 25 साल बाद रिटायर होने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम से कम चार करोड़ का फंड पास में रखना चाहते हैं तो आपको आज से ही 12,500 रुपए की मंथली SIP शुरू करनी पड़ेगी। अगर इस पर 15 परसेंट का औसत रिटर्न मिलता है तो अगले 25 सालों में 4.10 करोड़ रुपए तक का फंड तैयार हो सकता है। इसके बाद इसे किसी बैंक में एफडी कर दीजिए, जिससे हर महीने 1 लाख रुपए के पेंशन की व्यवस्था हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
IPO vs Stock : जानें किसमें पैसा लगाने से जोखिम कम, मुनाफा ज्यादा
पोस्ट ऑफिस की सबसे धांसू स्कीम, पत्नी के साथ करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए