सार
बिजनेस डेस्क : आज शेयर मार्केट (Share Market) में बहुत से लोग अपना करियर बनाना चाहते हैं। कई युवा ट्रेडिंग से जुड़कर लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं। कुछ तो अपनी जॉब तक छोड़कर बाजार में दांव लगाने उतरे। आज सक्सेफुल ट्रेडर बनकर नाम, पैसा और शोहरत कमा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम दिनेश किरोला (Dinesh Kirola) का भी है, जो स्टॉक बर्नर (Stock Burner) नाम से फेमस हैं। कभी आर्मी में रहकर देश की सेवा करने वाले 24 साल के दिनेश की कमाई आज करोड़ों में हैं। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उन्होंने दो साल में ही आर्मी छोड़ दी थी। जानिए वह कैसे सफल निवेशक बनें...
आर्मी छोड़ शेयर मार्केट में एंट्री
दिनेश किरोला उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके पिता सब्जी की दुकान लगाया करते थे। 2018 में स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें इंडियन आर्मी जॉइन करने का मौका मिला। यूट्यूब (Youtube) पर अपनी इस जर्नी के बारें में बताते हुए उन्होंने कहा, जब उन्होंने आर्मी जॉइन की थी, तब उनकी उम्र 23 साल थी। 2020 में LOC पर तैनाती के दौरान मेडिकल परेशानी की वजह से हथियार लेने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में दिनेश जवानों के लिए खाना बनाने लगे। एक दिन काम करते हुए उन्होंने यूट्यूब पर शेयर मार्केट में लाखों रुपए कमाने का एक वीडियो देखा। बस यहीं से उन्होंने डीमैट अकाउंट खुलवाया और मार्केट में एंट्री ले ली।
शेयर मार्केट में लगा दी महीनेभर की कमाई
दिनेश किरोला को सेना में 45,000 रुपए महीने सैलरी मिलती थी। अपनी सैलरी से उन्होंने ट्रेडिंग शुरू की। शुरुआत में जब मुनाफा हुआ तो IPO में पैसा लगाया, जहां उन्हें जबरदस्त रिटर्न मिला। जब कमाई बढ़ने लगी तो उन्होंने 1 लाख रुपए से ट्रेडिंग की शुरुआत की, लेकिन पहली बार में ही उन्हें 20,000 का नुकसान हुआ। इस नुकसान की भराई के लिए उन्हें घाटा पर घाटा होने लगा और नुकसान 1 लाख पर पहुंच गया।
कर्ज लेकर ट्रेडिंग की लेकिन डूब गए पैसे
जब इक्विटी कैश में दिनेश किरोला को बड़ा नुकसान हुआ तो उन्होंने हाई रिस्क रिवॉर्ड देने वाले ऑप्शन ट्रेडिंग को चुना। यहां भी उन्हें खूब नुकसान उठना पड़ा। पहले उन्होंने एक लाख रुपए लगाए, जो 1.20 लाख बन गया। इससे उनका लालच बढ़ने लगा और जल्द ही पूरी कमाई गंवा दी। दोस्तों से फाइनेंशियल प्रॉब्लम का झूठ बोलकर उधार लिए और बैंक से पर्सनल लोन भी उठाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और करीब 40 लाख रुपए गंवा दिए। आखिरकार उन्होंने ट्रेडिंग से दूरी बना ली।
दो-तीन महीने बार फिर से ट्रेडिंग
करीब दो से तीन महीने के बाद एक बार फिर दिनेश किरोला मार्केट में उतरे। दोस्तों से और उधार लेकर करीब दो लाख रुपए से ट्रेड शुरू किया। इस बार उनका मुनाफा बढ़कर 20 लाख पहुंच गया। दोस्तों के पैसे लौटाने के बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा और फुलटाइम ट्रेडिंग में उतर आए।
इस तरह बदली किस्मत
इतने नुकसान के बाद दिनेश के पास 3.5 लाख रुपए बचे थे। उन्होंने इसे भी ट्रेडिंग में लगा दिए और इससे उनके 22 लाख रुपए बने, हालांकि, एक दिन में 18 लाख रुपए गंवा भी दिए। बार-बार नुकसान के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। एक समय तो ऐसा भी आ गया कि वह अपनी बहन की शादी तक में नहीं आए। एक पीजी लेकर उसमें ट्रेडिंग की बारीकियां सीखीं और आज करोड़ों कमा रहे हैं।
नौकरी छोड़ने पर घर वालों का रिएक्शन
जब दिनेश किरोला एक सक्सेफुल इन्वेस्टर बन गए तो दिवाली पर अपने घर वालों को बताया कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी है। पहले तो घर वालों को यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर जब उन्होंने अपना पोर्टफोलियो दिखाया तो फैमिली मान गई।
इसे भी पढ़ें
शुक्रवार को बने अरबपति, मंगलवार को कंगाल...3 दिन में पलटी किस्मत
शेयर मार्केट में काम नहीं आया आइंस्टीन का दिमाग, एक गलती और डूब गए थे 10 लाख