सार
मंगलवार को शेयर बाजार में हलचल दिखी। सेंसेक्स 188.50 अंक यानी 0.25% टूटकर 74,482.78 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 38.56 अंक यानी 0.17% की गिरावट हुई, जो 22,604.85 पर बंद हुआ।
बिजनेस डेस्क : स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है। स्टॉक डेरेवेटिव की एक्सपायरी के दिन में बदलाव कर दिया है। अब महीने के लास्ट गुरुवार की बजाया दूसरे गुरुवार को ही एक्सपायरी होगी। बीएसई (BSE) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्टॉक डेरिवेटिव कैलेंडर में 1 जुलाई से बदलाव हो जाएगा। महीने के आखिरी गुरुवार को एक्सपायरी (Expiry Date of Derivative in Stock Market) होने वाला कॉन्ट्रैक्ट भी 28 जून, 2024 को समाप्त हो जाएगा। जानिए क्या है पूरी खबर और इससे क्या असर होगा...
कब से लागू होगा नया नियम
स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से बताया गया है कि स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी डेट अब कैलेंडर माह के दूसरे गुरुवार हो गई है। अभी तक यह कैलेंडर माह के आखिरी गुरुवार को होती है। जानकारी दी गई है कि दूसरे गुरुवार को एक्सपायर वाले दिन वाले स्टॉक डेरिवेटिव्स के 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट मौजूद होगा। इसे इसी साल 1 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा।
स्टॉक मार्केट में Derivative क्या होता है
बता दें कि डेरिवेटिव एक तरह के फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट होते हैं, जो स्टॉक, कमोडिटी, करेंसी जैसे एसेट्स की पहले से तय की गई कीमतों पर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर बाजार में बात करें तो डेरिवेटिव ट्रेडिंग डेरिवेटिव की खरीद और बिक्री होती है। डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट हमेशा दो या दो से ज्यादा पार्टियों के बीच ही हो सकता है। डेरिवेटिव ट्रेडिंग आमतौर पर स्टॉक मार्केट या कमोडिटी मार्केट के कारोबारी यानी ट्रेडिंग घंटों के हिसाब से ही होते हैं। जिसमें निवेशक या ट्रेडर्स सेल या बाय करते हैं।
शेयर बाजार का ताजा हाल
आज 1 मई को शेयर बाजार बंद है। मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ। हालांकि, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर ही कारोबार करते नजर आए लेकिन आखिरी मिनटों में बाजार में बिकवाली ज्यादा हुई। इस मुनाफा वसूली के बाद सेंसेक्स 188.50 अंक यानी 0.25% टूटकर 74,482.78 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 38.56 अंक यानी 0.17% की गिरावट हुई, जो 22,604.85 पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें
16 साल में 9 गुना किया पैसा, नोट छापने की मशीन बना ये म्यूचुअल फंड
ज्वेलरी चोरी होने का लगा रहता है डर? 1 उपाय रखेगा टेंशन फ्री