सार
एक दिग्गज भारतीय निवेशक ने शेयर बाजार में गिरावट के दौरान भी धैर्य बनाए रखा और एक कंपनी में निवेश कर 16,000% का रिटर्न कमाया। उनके 100 रुपए कुछ समय में ही 16 लाख बन गए।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए कई दिग्गज निवेशक कंपनियों पर भरोसा जताने और लंबे समय तक शेयर होल्ड करने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि इससे अच्छा फायदा मिलता है। खुद कई बड़े निवेशकों ने ऐसा कर बड़ा मुनाफा कमाया है। ऐसी ही कहानी एक दिग्गज भारतीय निवेशक की है, जिन्होंने एक कंपनी पर दांव लगाया और जब कंपनी के शेयर गिरने लगे तो घबराने की बजाय धैर्य बनाए रखा। नजीता यह हुआ कि कुछ ही सालों में उन्हें 16,000% का प्रॉफिट हुआ, मतलब उनके 100 रुपए 16 लाख हो गए। जानिए इस निवेशक और उनके शेयर के बारें में...
स्मार्ट निवेश के मास्टर
हम बात कर रहे हैं मौजूदा समय में देश के सबसे सक्सेसफुल निवेशकों में से एक विजय केडिया (Vijay Kedia) की। उनकी मौजूदा संपत्ति करीब 1,200 करोड़ रुपए की है। वो स्मार्ट निवेश के मास्टर हैं। लंबे समय तक धैर्य बनाए रखते हैं, जो उन्हें अच्छा-खासा रिटर्न दिलाता है। उन्होंने कई शेयरों में पैसा लगाकर जबरदस्त मुनाफा कमाया है लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनके खरीदें शेयर्स उनके अनुमान पर खरे नहीं उतरे थे।
3 शेयर खरीदें लेकिन मुनाफा नहीं मिला
विजय केडिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2004 से लेकर 2006 तक उन्होंने 3 कंपनियों के शेयर खरीदें। ये कंपनियां सेरा सेनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware), एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) और अतुल ऑटो (Atul Auto) थीं। तब उन्होंने इन तीनों शेयरों में अपने सारे पैसे लगा दिए थे। शुरुात में 2007 तक उनका निवेश दोगुना से तीन गुना तक बढ़ गया लेकिन तभी 2008 में ग्लोबल मंदी (Global Recession) आ गई। इसकी वजह से विजय केडिया का मुनाफा साफ हो गया और उनके शेयरों की कीमत गिरकर उसी रेट पर आ गईं, जिस पर उन्होंने खरीदा था। अतुल ऑटो के शेयर की कीमत तो खरीद रेट से भी नीचे चले गए थे लेकिन इससे विजय केडिया परेशान नहीं हुए, बल्कि धैर्य बनाकर इंतजार किया।
गिरे शेयर ने दिए 16000% का रिटर्न
कुछ समय बाद उनके धैर्य और इंतजार का फल उन्हें मिला। जहां अतुल ऑटो का शेयर बढ़कर 100 गुना हो गया तो सेरा सेनिटरीवेयर ने उन्हें 16,000% का जोरदार रिटर्न दिया। मतलब उनके 100 रुपए 16 लाख बन गए। इस तगड़े रिटर्न के बाद उनका नाम सफल निवेशकों में शामिल हो गया और आज हर कोई उनका नाम गर्व से लेता है।
विजय केडिया के तीनों शेयरों का प्रदर्शन
1. अतुल ऑटो शेयर
14 अक्टूबर 2024 को शेयर 630 रुपए रुपए पर बंद हुआ। 1 साल में इस शेयर ने 20 से 30% का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में इसका रिटर्न 150% और 10 साल में निवेशकों को 500% से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
2. सेरा सेनिटरीवेयर शेयर
14 अक्टूबर 2024 को सेरा सेनिटरीवेयर का शेयर 7,850 रुपए पर बंद हुआ। कुछ दिनों पहले ही यह 8 हजार का भाव क्रॉस कर गया था। एक साल में इस शेयर ने करीब 50%, 5 साल में करीब 200% और 10 साल में 1000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
3. एजिस लॉजिस्टिक्स शेयर
14 अक्टूबर 2024 को एजिस लॉजिस्टिक्स का शेयर 675.35 रुपए पर बंद हुआ। 1 साल में इस शेयर ने करीब 25%, 5 साल में 180% और 10 साल में निवेशकों को 700% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
इसे भी पढ़ें
12वीं पास ने कर्ज ले कैसे खड़ी की 24000 Cr की कंपनी, सीखने लायक हैं ये 4 बातें
सुबह-शाम चूल्हा-चौका, दिन में ट्रेडिंग...मंथली 1.5 Lakh कमाती है ये हाउसवाइफ