सार
इस अधिग्रहण से हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट का प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। इससे चाय, हर्बल सप्लिमेंट और पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स जैसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन का रास्ता साफ हो जाएगा।
बिजनेस डेस्क : टाटा ग्रुप के पास दो और कंपिनयां आने वाली हैं। रतन टाटा की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने शुक्रवार को चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड की कंपनी कैपिटल फूड्स (Capital Foods) की 100% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। कैपिटल फूड्स चिंग्स सिक्रेट औऱ स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड के तहत अपने फूड्स बेचती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अधिग्रहण से हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट का प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। इससे चाय, हर्बल सप्लिमेंट और पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स जैसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन का रास्ता साफ हो जाएगा। टीसीपीएल की तरफ से बताया गया कि फेज्ड मैनर से 5,100 करोड़ रुपए में कैपिटल फूड्स को खरीदेगी।
कैपिटल फूड्स और टाटा की डील
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि टाटा ग्रुप कंपनी की 75 फीसदी हिस्सेदारी पाने पर सहमत हुई है। इसकी 25 फीसदी हिस्सेदारी 3 साल के अंदर ली जाएगी। इसके अलावा TCPL 1,900 करोड़ रुपए के एंटरप्राइज वैल्यू पर ऑर्गेनिक इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण (Tata Consumer acquires Capital Foods) करेगी। कंपनी की इस डील से इसके शेयर होल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस डील पर निवेशकों की नजर है।
क्या है टाटा ग्रुप का प्लान
टीसीपीएल ने अपने बयान में बताया कि कैपिटल फूड्स का अधिग्रहण करना तेजी से बढ़ती हाई मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स को पोर्टफोलियो और टारगेट मार्केट का विक्सात करने के लिए किया गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ का फायदा उठाया जा सके। ऑर्गेनिक फूड्स और डिंक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली प्रोडक्ट कैपिटल फूड को खरीदने से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी औऱ पेंट्री प्लेटफॉर्म भी कंपनी का मजबूत होगा।
इसे भी पढ़ें
जानें 24 घंटे में कितनी बढ़ जाती है मुकेश अंबानी-गौतम अडानी की संपत्ति
TCS ने अपनाया वेतन का नया फॉर्मूला, 70% कर्मचारियों को मिलेगा जैसा काम वैसा पैसा