सार

टेलीकॉम सेक्टर में युवाओंं को बड़े अवसर मिलने वाले हैं। टीएसएससी के सीईओ का दावा है कि इस साल के फाइनेंशियल ईयर में 1.26 लाख युवाओं को रोजगार मिलेंगे।  

 

बिजनेस डेस्क। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। टेलीकॉम सेक्टर नौकरियों की बहार आने वाली है। टीएसएससी के सीईओ का कहना है कि इस फाइनेंशियल ईयर में करीब 1.26 लाख युवाओं को टेलीकॉम इंडस्ट्री में नौकरी मिल सकती है। 

बनाया जाएगा नया एक्सीलेंस सेंटर
टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) ने फिनिश टेलीकॉम गियर निर्माता नोकिया के साथ मिलकर अहमदाबाद में कौशल्या-द स्किल यूनिवर्सिटी कैंपस में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए एक नया एक्सीलेंस सेंटर बनाने की भी घोषणा की है। यह भी दावा किया कि टीएसएससी इस वित्तीय वर्ष में 1.26 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देगा और फिर इंडस्ट्रीज स्थापित कर उन्हें वहीं पर रोजगार देगा। ये बातें टीएसएससी के सीईओ अरविंद बाली ने नोकिया के साथ नए केंद्र के लॉन्चिंग कार्यक्रम के मौके पर कही हैं।

ये भी पढ़ें. Good News : इंडिया में आएगी नौकरियों की बहार, इन सेक्टर्स में होगी Jobs की भरमार

ट्रेनिंग के बाद दिया जाएगा प्लेसमेंट
आईटीआई कुबेरनगर में सीओई (एक्सीलेंस सेंटर) 5जी टेक्नोलॉजी स्किल में कैंडिडेट को ट्रेनिंग देने के लिए एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बना रहा है। इसका उद्देश्य कम से कम 70 प्रतिशत ट्रेनियों को कोर्स पूरा होने के 4-6 सप्ताह के भीतर प्लेसमेंट देना  है। प्रोजेक्ट के पहले साल में लगभग 300 ऐसे कैंडिडेट्स को इस प्रोग्राम से फायदा होगा। यह पीएण मोदी के डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

ये भी पढ़ें. Google Layoff 2023: खतरे में गूगल कर्मचारियों की Jobs, अब यहां होने जा रही छंटनी

नोकिया इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमित मारवाह ने कहा कि नोकिया टेलीकॉम इंडस्ट्री में नए इनोवेशन करने मं हमेशा से आगे रही है। हम 5जी इको सिस्टम निर्माण में मदद करने के लिए तकनीकी रूप से स्किल्ड मैनपावर का एक पूल डेवलप करने के लिए इनवेस्ट कर रहे हैं।