गांव में 1 एकड़ जमीन से ₹50,000 महीना कमाने वाले 5 स्मार्ट तरीके
Make Money in Village : अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास 1 एकड़ खाली जमीन पड़ी है, तो आपको कमाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आज हम बता रहे हैं 5 ऐसे मॉडर्न तरीके, जो हर महीने 50,000 रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

1. मेडिसिनल प्लांट फार्मिंग- कम जगह, तगड़ी कमाई
तुलसी, अश्वगंधा, स्टीविया जैसे औषधीय पौधे आजकल खूब डिमांड में हैं। फार्मा कंपनियां और आयुर्वेद ब्रांड्स इन्हें सीधा खेत से खरीदने को तैयार रहती हैं। 1 एकड़ से 40-70 महीना बड़े ही आराम से कमा सकते हैं।
2. मशरूम की खेती- कम वक्त, हाई प्रॉफिट
मशरूम को 'व्हाइट गोल्ड' भी कहा जाता है। 1 एकड़ में मशरूम शेड लगाकर 2–3 हफ्तों में प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है। इसकी खेती से 50–80 हजार प्रति महीने की कमाई हो सकती है।
3. हाई-टेक वेजिटेबल फार्मिंग
सब्जी की खेती अगर कंट्रोल्ड इनवायरनमेंट में की जाए, जैसे नेट हाउस या पॉलीहाउस में, तो पैदावार और प्राइस दोनों बढ़ जाते हैं। खासतौर पर धनिया, टमाटर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों में कमाई का अच्छा स्कोप है। हर महीने 50,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक आराम से बना सकते हैं।
4. फिश फार्मिंग एंड बायोफ्लॉक टेक्नोलॉजी
अब मछली पालन के लिए बड़ी नदी या तालाब की जरूरत नहीं होती है। बायोफ्लॉक सिस्टम से आप 1 एकड़ में भी हाई-टेक फिश फार्मिंग कर सकते हैं, वो भी कम खर्च में। अगर मार्केटिंग सही हो तो इससे मंथली इनकम 50,000 से 1 लाख रुपए तक हो सकती है।
5. फार्मिंग एंड ऑर्गेनिक दूध या मांस ब्रांडिंग
बकरी पालन में खर्च कम है और अगर आप थोड़ा ऑर्गेनिक ब्रांडिंग जोड़ दें तो रिटर्न डबल हो जाता है। 1 एकड़ में आराम से बकरी फार्म तैयार किया जा सकता है। सही ब्रीड और मार्केटिंग से हर महीने 40-60 हजार रुपए कमा सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

