सार
इस बार बजट में हर एक सेक्टर से जुड़े लोगों को बड़ी उम्मीदे हैं। मिडिल क्लास जहां इनकम टैक्स में छूट चाहता है, वहीं किसानों को उनकी आय बढ़ाने के साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इस बजट में हर एक सेक्टर से जुड़े लोगों को बड़ी उम्मीदे हैं। मिडिल क्लास जहां इनकम टैक्स में छूट चाहता है, वहीं किसानों को उनकी आय बढ़ाने के साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बजट में इसे 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए किया जा सकता है।
बीज, उर्वरक और कीटनाशक के लिए ज्यादा रकम की जरूरत :
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पीएम सम्मान निधि के तहत किसानों को सरकार सालाना 6000 रुपए देती है। ये पैसा 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों में आता है। किसानों को अब इस योजना के तहत ज्यादा रकम देने की जरूरत है। ताकि वो उन्नत किस्म के बीज, उर्वरक और कीटनाशक अपनी जरूरत के मुताबिक खरीद सकें। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किश्त का पैसा जल्द किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
बजट से क्या चाहता है एग्रीकल्चर सेक्टर :
- एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप को टैक्स में छूट देनी चाहिए ताकि भारतीय कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ड्रोन जैसी तकनीकों को तेजी से अपनाकर किसान पैदावार में बढ़ोतरी कर सकें।
- किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सरकार को एक लाख करोड़ रुपए के एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग फंड से कुछ फंड अलग रखना चाहिए। साथ ही किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी भी देनी चाहिए।
- किसानों जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए सरकार को इस पर भी सब्सिडी देनी चाहिए। साथ ही किसानों को नई फसलों और टेक्नोलॉजी को अपनाने की जरूरत है, ताकि पैदावार और उपज में इजाफा किया जा सके।
- तिलहन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त मात्रा में वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए। साथ ही खाद्य तेलों के लिए एक राष्ट्रीय मिशन शुरू करने की भी जरूरत है।
इस तरह चेक कर सकते हैं अपनी किस्त का स्टेटस :
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां दाहिनी ओर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद Beneficiary Status का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें। इन्हें चुनने के बाद आप Get Data पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में अभी पैसा आया है या नहीं।
- अगर FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका पैसा प्रोसेस में है।
ये भी देखें :
Budget 2023: बजट से आखिर क्या चाहता है शेयर मार्केट, 5 प्वाइंट में जानें इन्वेस्टर्स की उम्मीदें