रोजमर्रा की जिन्दगी में बढ़ती नवीन तकनीकी ने काम आसान तो किए हैं, लेकिन साथ में कई मुश्किलों को भी साथ ले आई है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में इस बात की पूष्टी की गई है कि ब्लू किरणों से नींद न आना, हमेशा के लिए आंखों की रोशनी चली जाना, उम्र में एकाएक बढ़ोतरी जैसे कई भयानक परिणाम देखने को मिल सकती है।